1 जून से चलेंगी यात्री ट्रेनें, टिकटों की ऑनलाइन बुकिंग शुरू
- anwar hassan

- May 22, 2020
- 1 min read

जयपुर। कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के बीच भारतीय रेलवे ने 1 जून से देश में 200 यात्री ट्रेनों को चलाने का निर्णय किया है। ये ट्रेनें पहले से चल रही श्रमिक स्पेशल ट्रेन और 15 जोड़ी राजधानी ट्रेनों के अतिरिक्त चलाई जा रही हैं। रेलवे ने इन सभी 100 जोड़ी यात्री ट्रेनों की सूची जारी कर दी है। इन ट्रेनों में टिकट के लिए ऑनलाइन बुकिंग शुरू हो गई है। राजस्थान में भी 10 से अधिक ट्रेनों का परिचालन होगा।
केवल आॅनलाइन मिलेगा टिकट लोगों को यात्रा के लिए टिकट केवल आॅनलाइन मिलेगा। आरक्षण केंद्रों या रेलवे स्टेशनों से कोई टिकट जारी नहीं किया जाएगा। रेलवे की ओर से कहा गया है कि इन ट्रेनों के लिए कोई अनारक्षित टिकट नहीं जारी किए जाएंगे और ना ही ट्रेन पर सवार होने के बाद कोई टिकट दिया जाएगा। ट्रेनों का एडवांस रिजर्वेशन पीरियड 30 दिन का होगा तथा वर्तमान नियमों के तहत आरएसी और प्रतीक्षा सूची बनेगी। बहरहाल, प्रतीक्षा सूची वाले टिकट धारकों को ट्रेन में चढ़ने की अनुमति नहीं होगी।
एसी और जनरल डिब्बे भी होंगे ट्रेनों में इससे पहले रेलवे ने सिर्फ नॉन एसी ट्रेनें चलाने की बात की थी, मगर अब इन ट्रेनों में एसी और जनरल डिब्बे भी होंगे। रेलवे ने कहा है कि सामान्य श्रेणी के कोच भी पूरी तरह से बैठने के लिए आरक्षित होंगे। इन ट्रेनों में कोई भी कोच अनारक्षित नहीं होगा। आरक्षित सामान्य कोच के लिए दूसरी श्रेणी की बैठने वाली सीट का किराया लिया जाएगा। रेलवे ने कहा कि इन ट्रेनों में सभी यात्रियों को सीट उपलब्ध कराई जाएगी।























































































Comments