ब्यावर में अब तक सबसे बड़ा महाब्लास्ट,शहर में एक साथ आये 28 पोजीटिव मामले
- Rajesh Jain
- Aug 4, 2020
- 3 min read

सवेरे आये तीन मामलो को मिलाकर अब तक 31 मामले
*विधायक शंकरसिंह रावत ने कोराना के बढ़ते ग्राफ पर गहरी चिंता जताते हुए अजमेर कलेक्टर से फोन पर बात कर नगर में लॉकडाउन लगाने की पुरजोर मांग की व शहर में धारा 144 की सख्ती से पालना पर जोर दिया*
ब्यावर 04 अगस्त । अजमेर जिले के ब्यावर शहर में मंगलवार को कोराना का जबरदस्त कहर आया। शहर में अब तक का सबसे बड़ा कोराना महाब्लास्ट हुआ। जिससे आमजन गहरे सकते में आ गए। मंगलवार सुबह लगभग 9 बजे तीन पोजेटिव मामलो के बाद दोपहर होने से पहले ही एक साथ 28 पोजेटिव मामलों के समाचारों ने नगर के वाशिन्दों को हिला के रख दिया। कोराना के इस जबरदस्त बढ़ते प्रकोप पर विधायक शंकरसिंह रावत ने गहरी चिंता जताते हुए तुरन्त ही अपनी पीड़ा का इजहार फ़ोन से अजमेर जिला कलेक्टर को किया। विधायक रावत ने जिला कलेक्टर से ब्याबर में लॉकडाउन लगाने की पुरजोर मांग की,एवम शहर में धारा 144 की पूर्ण शक्ति से पालना कराने पर जोर दिया।अजमेर जिला कलेक्टर ने विधायक की मांग को तवज्जु देते हुए SDM को दिशा निर्देश देने की बात कहते हुए जल्द ही ब्याबर आने की भी बात विधायक को कही।
*इन इलाकों से आए पॉजिटिव केस*
ब्यावर में मंगलवार सवेरे 3 पोजेटिव मामले पाए जाने के बाद एकाएक 28 पोजेटिव मामलो से नगर के वाशिन्दों की चिंता व परेशानी जबरदस्त बढ़ गई है,वंही अब प्रशासन भी अलर्ट मोड़ पर आ गया है। एकेएच के सूत्रों के अनुसार आज 4 अगस्त मंगलवार को सवेरे तीन मामलो के बाद दोपहर पहले पाए गए 28 मामलो से आज कोराना पोजेटिव का आंकड़ा 31 पर पहुंच गया है। जो एक दिन में पाए गए अब तक सर्वाधिक मामले है। कोराना संक्रमण के पाए गए 28 मामलो में चार बच्चे,16 पुरुष व 8 युवतियां व महिलाएं है एकेएच अस्पताल के पीएमओ डॉ. आलोक श्रीवास्तव व वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. प्रदीप जैन से मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार को मिले कुल 31 पोजेटिव मामलो में 19 पुरुष व 12 महिलाएं है श्री जैन से प्राप्त जानकारी के अनुसार अभी पाए गए 28 मामलो में से सर्वाधिक चार चार मामले अम्बेडकर कॉलोनी गणेशपुरा व नन्दनगर से है तो तीन तीन मामले सोमनाथ कॉलोनी व पारसी कॉलोनी से है तो वंही बाकी मामले नगर के अलग-अलग क्षेत्रों गोरधन कोलोनी दादी धाम,नेहरु गेट ,चंपानगर, गढ़ी हाउसिंग बोर्ड,गायत्री नगर,सांसी बस्ती,आदर्श नगर बैंक कॉलोनी, शाहपुरा मोहल्ला, अग्रसेन नगर,बी एम शर्मा नगर,बोहरा कोलोनी, काला का बोरवा,रोड़ा जी काबाड़िया, वीपीओ ब्याबर क्षेत्रों से है। वंही सवेरे आये तीनो मरीज JLN अस्पताल में भर्ती थे। वंही उनकी रिपोर्ट पोजेटिव पाई गई । उक्त 31 संक्रमित रोगियो में से 29 का नाता ब्यावर शहरी क्षेत्र व दो का ग्रामीण इलाके से है। नगर में कोराना पोजेटिव मामलो के निरन्तर बढ़ते मामलो से शहरवासी भारी दशहत में आ गए है। शहर में निरन्तर पोजेटिव केस की बढ़ोतरी से शहर के वाशिन्दों के साथ साथ प्रशासन की परेशानी का सबब भी बना हुआ है। शहर की 5 दर्जन से ज्यादा इलाकों में कोराना वायरस ने अपने पांव तेजी से पसार लिये है जो प्रशासन के साथ आमजन कि चिंता को बढ़ाते हुए नींद को उड़ा गया है।
*लोक डाउन के निर्देशों का सख्ती से करें पालन*
विधायक शंकर सिंह रावत, नव नियुक्त SDM श्वेता शर्मा, नगर पुलिस मुखिया हीरालाल सेंनी, नगर सिटी कोतवाल संजय शर्मा, भाजपा के देहात जिलाध्यक्ष पूर्व विधायक देवीशंकर भूतड़ा, वरिष्ठ कांग्रेसी नेता पारस पंच, श्री सीमेंट के अध्यक्ष संजय मेहता, अरविंद खीचा, नगर परिषद सभापति नरेश कनोजिया, उप सभापति रिखब खटोड़, भाजपा नेता दिनेश कटारिया,नगर परिषद के पूर्व चेयरमैन डॉ मुकेश मोर्य, मुकेश सोलंकी, वरिष्ठ कांग्रेसी नेता दिनेश शर्मा, राजू ओस्तवाल व अजय शर्मा सहित समाज सेवी राजेंद्र कर्णावट, सम्पतराज ढेडिया व जैन समाज के अध्यक्ष प्रकाश मेहता, जवरीलाल शिशोदिया, साधुमार्गी शांत क्रांति जैन श्रावक संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष ज्ञान चंद ढेडिया, माहेश्वरी समाज के पूर्व अध्यक्ष सत्यनारायण झंवर नाकोड़ा भैरव तीर्थ के अशोक कोठारी, प्रकाश जैन,चंदू बोहरा, दिनेश कमल तातेड़, केलाश बाबेल, मोनू हिंगड़ राकेश भंडारी आदि ने नगर के आमजन से अनुरोध किया कि वे अति आवश्यक हो तो ही घर से बाहर निकले,घर पर रहे सुरक्षित रहे व सजग रहें। साथ ही प्रशासन की एडवाइजरी का पूर्ण रूपेण पालन कर पूरी सतर्कता बरते ताकि इस वैश्विक कोराना महामारी वायरस के तांडव से बचा जा सके ।
*प्रकाश जैन,वरिष्ठ पत्रकार*
Comments