top of page

मुकुंदरा टाइगर रिजर्व में 10 दिन में दो बाघों की मृत्यु, जांच होगी



बाघिन एमटी-2 की मृत्यु दुखद: बिरला

एनटीसीए की टीम से करवाएंगे स्थिति की समीक्षा

कोटा, 3 अगस्त। मुकुंदरा हिल्स टाइगर रिजर्व में बाघिन एमटी-2 की मृत्यु पर लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने दुख जताया है। उन्होंने दस दिन के भीतर दो बाघों की मृत्यु को संवेदनशील विषय बताते हुए स्थिति की समीक्षा नेशनल टाइगर कन्जर्वेशन आॅथोरिटी की उच्च स्तरीय टीम से करवाने की बात कही।


लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने कहा कि गत 23 जुलाई को बाघ एमटी-3 की मृत्यु के समाचार से अभी हम उभरे भी नहीं थे कि बाघिन एमटी-2 की मृत्यु हो जाना चिंताजनक है। बाघिन एमटी-2 ने ही कुछ समय पूर्व दो शावकों को भी जन्म दिया था। ऐसे में यह विषय अधिक सतर्कता व संवेदनशीलता से देखा जाना आवश्यक है।


कोटा समेत सम्पूर्ण राजस्थान को मुकुंदरा हिल्स टाइगर रिजर्व से बहुत उम्मीदें हैं। बाघों की मृत्यु से यहां पर्यटन की संभावनाएं भी प्रभावित होंगी। इन परिस्थितियों को देखते हुए दिल्ली पहुंचने के बाद नेशनल टाइगर कन्जर्वेशन आॅथोरिटी के उच्च अधिकारियों से बात कर स्थिति की समीक्षा के टीम को कोटा भिजवाया जाएगा।


उन्होंने कहा कि हमारा पूरा प्रयास होगा की मुकुंदरा हिल्स टाइगर रिजर्व में बाघों को संरक्षित व सुरक्षित रख सकें। इसके लिए जो भी आवश्यक कदम उठाए जाने की आवश्यकता है वह सभी उठाए जाएंगे।

Commentaires


  • WhatsApp-icon
  • Wix Facebook page
  • Wix Twitter page
  • Wix Google+ page
Copyright Information
© copyrights reserved to "dainik desh ki dharti"
bottom of page