कोटा में कोरोना का खौफ जारी, बुधवार को 74 नए मरीज मिले
- Rajesh Jain
- Aug 5, 2020
- 2 min read

कोटा 5 अगस्त । कोटा जिले में कोरोना संक्रमण के मामलों में लगातार इजाफा जारी है । नयापुरा थाना व सेंट्रल जेल बना कोरोना का हॉटस्पॉट । चिकित्सा विभाग की बुधवार सुबह की रिपोर्ट के अनुसार कोरोना संक्रमित के 74 नए मामले विभिन्न क्षेत्रों से मिले हैं । कोटा में कोरोना पॉज़िटिव मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 2390 पहुंच गया है । कोरोना से कोटा में अब तक 40 मरीजों की मौत हो चुकी है । कोटा जिले के साथ-साथ पूरे कोटा संभाग में जिस तेज गति से कोरोना संक्रमित मरीज मिल रहे है । इस वजह से चिकित्सा विभाग, प्रशासन भी सकते में है और नागरिकों में चिंता की लकीरें बढ़ती जा रही है ।
मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य विजय सरदाना ने बताया कि कोटा शहर के नयापुरा थाना से 13, सेंट्रल जेल से 6 के अलावा कई इलाकों से कोरोना संक्रमित की पुष्टि हुई है ।
कोटा जिला कलक्टर उज्जवल राठोड़ एवं मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डा. विजय सरदाना ने, नागरिकों से लॉकडाउन में प्रशासन की एडवाइजरी का पूर्णरूपेण पालन करने की नसीहत देते हुए आमजन से अनुरोध किया है कि वे अति आवश्यक हो, तो ही अपने घर से बाहर निकलें । घर पर रहे सुरक्षित रहे, सजग व सतर्क रहकर इस कोराना महामारी रूपी जंग को जीतने का सार्थक प्रयास सतत करते रहे।
किन-किन क्षेत्रों से कोरोना संक्रमित मिले हैं, उनकी सूची देंखे ।
74 Patients reported positive from medical college lab
26 f from Veer Savarkar Nagarx
60 fw from vigyan Nagar
24,24 m from Nayapura
36m from MBS Hospital
49 m from Saraswati colony
35f from Pragathi Nagar
55 m from kishavpura
34f from gumanpura
23,33m from kunhadi
31 m from Kota bairaj
30 M from mala road
45m from MBS Hospital
49 m from Gandhi Chowk old Dhan Mandi
25,26,27m,from mahaveer Nagar ext
65 f from atwal Nagar
62 f from Shastri Nagar
32 m from PS kunhari
30 M from bheru Chowk Naya gaon
30 M from shivpura
26,31m from glitter road kunadi
32m from rangbari
27m from Indira vihar
63 m from Ganesh Nagar
48,75m, 70f from mahaveer Nagar 1
23,25,26,30,30,32,35,35,37,39,40,43m & 7f from PS Nayapura
19,21,22,25, 30,40 m from Central Jail
57 am from Bhairu chowk dadwara
35 f from Sanjay Nagar vigyan Nagar
21f from Talwandi
40 m from Veer Savarkar Nagar
51 m from Ganesh Nagar
34 m from new Railway colony
40f from vigyan Nagar
38,58,59m from kishorpura
55 m from PS kaihun
39 m from Bajrang Nagar
30f from mahaveer colony rangpur road
80f from Purohit Nagar
29 m from r K Nagar
44m,1742,65f from Sanjay Nagar vigyan Nagar
31 f from Vasundhara vihar
33m from Shastri Nagar Dadabari
60 m from Kala Talab
47 m from Pratap colony
48 m from mahaveer Nagar
Comentarios