top of page

कोटा में दोपहर कोरोना के 41 नए मामले मिले, आज का आंकड़ा 141 पहुंचा


कोटा 3 अगस्त । कोटा में कोरोना संक्रमण के मामलों में लगातार इजाफा हो रहा है । चिकित्सा विभाग की सोमवार दोपहर की रिपोर्ट के अनुसार कोरोना संक्रमित के 41 नए मामले विभिन्न क्षेत्रों से मिले हैं । कोटा में कोरोना पॉज़िटिव मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 2170 पहुंच गया है । सोमवार 3 अगस्त को प्रातः 9:35 पर 65 वर्षीय वृद्धा की भी मौत हो गई, यह वृद्धा 30 जुलाई को अस्पताल में भर्ती हुई थी । कोरोना से कोटा में अब तक 40 मरीजों की मौत हो चुकी है ।

इससे पूर्व आज सोमवार सुबह कोरोना के 100 मामले आए थे, इसको मिलाकर आज कुल 141 पॉजिटिव मिल चुके हैं ।

मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य विजय सरदाना ने बताया कि दोपहर को मिले कोरोना संक्रमित के 41 मरीजो में विज्ञान नगर विस्तार योजना से 3, विज्ञान नगर से 3, न्यू जवाहर नगर से 3, बंजारा कॉलोनी से 2, इंदिरा विहार से 3, थेगड़ा आनंद धाम कॉलोनी से एक, इंदिरा गांधी नगर से एक, रंगबाड़ी योजना से एक, संजय नगर से एक, श्रीराम नगर से एक, रायपुरा से एक, विज्ञान नगर से एक, मोटर मार्केट से एक, छत्रपुरा तालाब से एक, उपाध्याय नगर से एक, तिलक नगर कोटडी से एक, गणेश तालाब दादाबाड़ी से एक, वीर सावरकर नगर से एक, मोखा पाड़ा से एक, दादाबाड़ी से एक, दादाबाड़ी विस्तार योजना से एक, टीपटा से एक, गुमानपुरा से एक, तलवंडी से एक, नेहरू नगर तेल घर से एक, डडवाडा आनंद विहार गली से एक, मुक्ति मार्ग बस स्टैंड के पास से एक, सिंधी कॉलोनी से एक, साजीदेहड़ा से एक, बोरखेड़ा से एक, उड़िया बस्ती से एक एवं मीणा गर्ल्स हॉस्टल से एक के कोरोना संक्रमित की पुष्टि हुई है ।


सूची इस प्रकार है ।

41 cases found positive


32,35,36m from vigyan Nagar


38m, 32f from Banjara colony


52m, 19,45 F from Indira vihar


12m from Anand dham colony Thegda


30m from Indira Gandhi Nagar


38m from rangbari Yojana


47 f from Sanjay Nagar


30 M from Sri Ram Nagar


32mm from raipura


48m from vigyan Nagar


41m from motor Market


32f from chhatrapura Talab


12f from Upadhyay nagar


45 m from Tilak Nagar kotari


7f from Ganesh Talab Dadabari


23 m from Veer Savarkar Nagar


56 m from mokhapada


28 m from Dadabari


48 m from dadabari extension


12,41m & 22f from new Jawahar Nagar


52 m from Tipta


50f from gumanpura


46f from Talwandi


10 f from Nehru Nagar Tel Ghar


31 M from Dadwara Anand vihar gali


31m from near bus stand Mukti Marg


32m from Sindhi colony


40 m from Sajideha


28 m from Borkhera


37,60m & 16f from vigyan Nagar vistar


35 f from udiya basti


45m from meena girls hostel


One 65 yr female admitted on 30th July expire on 3rd August 9.35 a.m. she had hypertension, diabetes with respiratory failure and was on ventilator,

コメント


  • WhatsApp-icon
  • Wix Facebook page
  • Wix Twitter page
  • Wix Google+ page
Copyright Information
© copyrights reserved to "dainik desh ki dharti"
bottom of page