राजस्थान में कोरोना का प्रकोप जारी, आज सुबह 551 नए मामले, 8 की मौत
- Rajesh Jain
- Aug 4, 2020
- 1 min read

जयपुर 4 अगस्त । राजस्थान में मंगलवार सुबह 13 जिलों में 551 नए कोरोना संक्रमित मिले हैं । इन्हें मिलाकर अब कुल राजस्थान में कोरोना संक्रमितो की संख्या 46106 हो चुकी है । जिनमें एक्टिव केस 13222 है । वहीं प्रदेश में मंगलवार को 8 और कोरोना मरीजों की मौत हो गई । मरने वालों का आंकड़ा 727 हो चुका है । मंगलवार को कोरोना से जिन लोगों की मौत हुई है, उनमें अजमेर के 3, अलवर के 2, करौली, सीकर और अन्य राज्य के 1-1 मरीज शामिल है ।
India covid- 19 news update के अनुसार मंगलवार सुबह भीलवाड़ा 95, अलवर 85, कोटा 73, पाली 72, बीकानेर 55, जयपुर 43, बाड़मेर 37, उदयपुर 32, डूंगरपुर 24, बारां 17, चूरू 11, बांसवाड़ा व जैसलमेर 3-3 एवं अन्य राज्य से 1 नए कोरोना मरीज मिले है ।

Comentários