top of page

कोरोना की रफ्तार जारी, कोटा में 84, बारां में 20, बूंदी से 8 नए केस मिले


कोटा 4 अगस्त । कोटा जिले में कोरोना संक्रमण के मामलों में लगातार इजाफा जारी है । चिकित्सा विभाग की मंगलवार सुबह की रिपोर्ट के अनुसार कोरोना संक्रमित के 84 नए मामले विभिन्न क्षेत्रों से मिले हैं । कोटा में कोरोना पॉज़िटिव मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 2254 पहुंच गया है । कोरोना से कोटा में अब तक 40 मरीजों की मौत हो चुकी है । इसके अलावा बूंदी जिले से 8 एवं बारां जिले से 20 कोरोना संक्रमित मिले है ।

मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य विजय सरदाना ने बताया कि कोटा शहर के शिवदास घाट की गली से 5, गणेश तालाब से 4, श्रीनाथपुरम से 3, महावीर नगर से तीन, गंदी जी के पुल से 4, चित्रेश नगर बोरखेड़ा से दो, आरके पुरम से दो, जमाल चौक से 3, इंदिरा विहार से दो, पुलिस थाना नयापुरा से दो, रंगबाड़ी से दो, बोरखेड़ा से दो, इंदिरा मार्केट से दो, नयापुरा से दो, इसके अलावा कोटा के अन्य क्षेत्रों से एक-एक मरीज एवं सांगोद, कैथून, व सुल्तानपुर से भी एक-एक मरीज के कोरोना संक्रमित की पुष्टि हुई है ।

किन-किन क्षेत्रों से कोरोना संक्रमित मिले हैं, उनकी सूची देंखे ।

84 patients reported positive kota#


60 m from mahaveer Nagar 3


22,24m from RK Puram


28 m from Saraswati colony


67 m from Sanjay Nagar


31 m from gumanpura


34,72 f from chitresh Nagar borkhera


52m from patrakar colony mahaveer Nagar


48m from Vasant vihar


34m from raipura Kotwali


31 m from vigyan Nagar


23 m from shripura


1 m from barkheda


52,74 m 42,69 F from Gandi ji ka pul


45 f from kaithunipol


77m from sangod


20 f from kherli fatak


35m from vigyan Nagar vistar


68 m from Saraswati colony


45m from khedli fatak Balaji town


16,17,60m from zamal chowk


27f from purani sabji mandi


27 m from Kaithun


45,72m & 68f from mahaveer Nagar


29f from chhawani ramchandrapura


12,43,45m & 15, 42f from Shiv Das Ghat ki gali Rampura


22m, 50F from Indira vihar


62 m from mandavara Sultanpur


23m & 20,45f from shrinathpuram


18f from Indira Gandhi Nagar


14,26 m from PS Nayapura


37,39 f from rangbari


22m from Anand van


65m & 12,19,62f from Ganesh Talab


37 m from kansua


51m from rangbari


29 m from Subhash Nagar


55,72 m from Borkheda


22 m from anantpura


54m,48 f from Indira Market


26m from kishorpura


22m from sub-jail sangod


20 m from ganeshpura sangod


42m from Radha Vilas Patanpole


13f from Rampura


56 f from mahaveer Nagar extension


17f from Rampura


50m from Santoshi Nagar


49 from Indira Gandhi Nagar


29 am from mahoday Nagar panhar


26 f from Maurya Nagar


40 m from dinyal Nagar


30 M from nmch


32 m from bhadrapada Radha Vilas


51 f from Tipta


32 m from Borkheda


23m from Surya Nagar


33m from Bajrang Nagar


27 m from Chopra farm


28,35 m from Nayapura


11f from Gopal vihar


#Bundi positives


70 m from Dei nainwa


37 m from gas godam Indira colony


66 m from balchand pada


30,32m & 32f from GH Bundi


30m from vaidh Nityanand ki gali


35m from Lakshmi property


बारां जिले में आज पाए गए कोरोना के 20 मरीज,

पुलिस लाइन में 1 मरीज समेत बारां शहर में 5,

तुलसा गांव में 1 ही परिवार के 10 लोग ,

( छबडा में 3 जिसमें दो केस एक ही परिवार के,

अब तक 10 केस हो चुके हैं पॉजिटिव

एक कोरोना पॉजिटिव महिला की हो चुकी है मौत )

,एक केलवाड़ा 1 और अंता में पाया गया 1 पॉजिटिव,

अब तक कोरोना संक्रिमत 217 लोगों में से 6 की हो चुकी मौत।

#Baran positives


35m from opposite chc Anta


12,27m & 6f from LIC building


10 m from thana kelwada BK samiti


24 m from panchvati colony


49m from police line


7,14,28,43,70m &3,18,27,45,65f from village tulsa


22,27,32m from Chhabra


Kota: शहर में 4 व 5 अगस्त को लॉकडाउन कोटा 4 अगस्त। कोरोना संक्रमण को देखते हुए शहर में 4 व 5 अगस्त को लॉकडाउन रहेगा। वहीं, प्रति रविवार पूर्व में घोषित लॉकडाउन यथावत रहेगा।

जिला कलक्टर उज्ज्वल राठौड़ ने आम नागरिकों से कोरोना संक्रमण की चैन तोड़ने के लिए लॉक डाउन की पालना करने का आव्हान किया है।

-लॉक डाउन के दौरान दूध डेयरी, सब्जी सप्लाई, अस्पताल, नर्सिंग होम, पेट्रोल पंप जैसी आवश्यक सेवाएं, निरन्तर उत्पादन प्रकृति की उत्पादन ईकाईयों, रात्रिकालीन चलने वाली फैक्ट्रियों, पशु चिकित्सालय लॉकडाउन से अप्रभावित रहेंगी। गंभीर बीमार व्यक्ति चिकित्सक की पर्ची के साथ अस्पताल में आ-जा सकेंगे।

-इस दौरान शहर में सार्वजनिक यातायात यथा मिनीबस, ऑटो, टेम्पों सेवाऐं बंद रहेगी। रोगियों के लिए परिवहन, एम्बूलेंस, ऑन ड्यूटी सरकारी वाहन, अग्नि शमन वाहन, कानून व्यवस्था के वाहन तथा आपातकालीन सेवाओं के वाहनों व रोडवेज बसों की आवाजाही यथावत रहेगी।

-केन्द्र व राज्य सरकार के अधीन सरकारी कार्यालय में कार्मिक आईडी कार्ड के साथ प्रातः 9 से 11 बजे और सायं 5 से 7 बजे तक आ-जा सकेंगे। सरकारी विद्यालयों के अध्यापक विद्यालय समयानुसार आईडी कार्ड के साथ आ जा सकेंगे।

-अति आवश्यक कार्य से शहर के बाहर से आने-जाने वाले व्यक्तियों को किसी प्रकार के पास की आवश्यकता नहीं होगी, जबकी शहर में आवागमन प्रतिबंधित रहेगा। -शहर की थोक सब्जीमंडी में अब केवल थोक सब्जी क्रेता ही आ सकेंगे। आमजन व फुटकर विक्रेताओं का प्रवेश बंद रहेगा।

-शराब की दुकान आबकारी विभाग के नियमानुसार खुली रहेंगी।

-शहर के पार्कों में प्रातः 9 बजे तक कोरोना प्रोटोकॉल की पालना के साथ भ्रमण किया जा सकेगा, उसके बाद सभी पार्क बंद रहेंगे।


Comments


  • WhatsApp-icon
  • Wix Facebook page
  • Wix Twitter page
  • Wix Google+ page
Copyright Information
© copyrights reserved to "dainik desh ki dharti"
bottom of page