top of page

कोटा में कोरोना का प्रकोप जारी, 62 नए मरीज मिले


कोटा 4 अगस्त । कोटा जिले में कोरोना संक्रमण के मामलों में लगातार इजाफा जारी है । चिकित्सा विभाग की मंगलवार शाम की रिपोर्ट के अनुसार कोरोना संक्रमित के 62 नए मामले विभिन्न क्षेत्रों से मिले हैं । कोटा में कोरोना पॉज़िटिव मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 2316 पहुंच गया है । कोरोना से कोटा में अब तक 40 मरीजों की मौत हो चुकी है । आज सुबह कोटा जिले में 84 कोरोना पॉजिटिव मिले थे । आज का आंकड़ा 84+62=146 पर पहुंच गया है ।

मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य विजय सरदाना ने बताया कि कोटा शहर के महावीर नगर से 9, छावनी से 5, विज्ञान नगर से 5, तलवंडी से 4, केशवपुरा से 3, गांधी नगर कच्ची बस्ती से 3, दादाबाड़ी से तीन, पाटन पोल से 3, इंदिरा विहार से दो, डीसीएम से दो, श्रीनाथपुरम से दो, वल्लभनगर से दो, प्रेम नगर से दो, रायपुरा से दो, सिमलिया से दो, आर के पुरम, थेकड़ा, बोरखेड़ा, गुमानपुरा थाना, बालाजी नगर, कुन्हाड़ी, संतोषी नगर, किशनपुरिया तकिया, विनोबा भावे नगर, बालाकुंड, टीचर्स कॉलोनी, लखावा एवं इटावा से एक-एक मरीज के कोरोना संक्रमित की पुष्टि हुई है ।


किन-किन क्षेत्रों से कोरोना संक्रमित मिले हैं, उनकी सूची देंखे ।

62 New patients reported positive-


20,25,32,37,38,44,51,51,65 yr males from Mahaveer nagar


14,29,34 yr males and 40,60 yr females from Chawani


45,45,45 yr males and 34,55 yr females from vigyan nagar


28,59,60 yr males and 67 yr female from Talwandi


27,32,58 yr males from Keshopura


33 ur male and 16,22 yr females from Gandhi nagar Kacchi basti


28,38,68 yr females from Dadabari


21,30,59 yr males from Patanpol


56 yr male and 51 yr female from Indravihar


36,45 yr males from DCM


31,38 yr males from Shrinathpuram


36,61 yr males from Vallabhnagar


30,50 yr males from Simliya


25,45 yr males from Premnagar


48 yr male from R.K PURAM


16,36 males from Raipura


28 yr male from Thekda


35 yr female from Borkheda


36 yr male from Gumanpura thana


55 yr male from Balaji nagar


24 yr male from Kunhadi


32 yr male from Santoshi nagar


30 yr male from Kishan pura takiya


22 yr female from Vinobabhave nagar


21 yr female from Balakund


35 yr male from Teachers colony


29 yr male from Lakhawa


81 yr male from Itawa


4 दिनों में 592 पॉजिटिव मामले और 7 मौतें

कोटा. अगस्त महीने में कोरोना वायरस बेलगाम हो गया है और 4 दिनों में ही 592 से ज्यादा पॉजिटिव केस शहर और ग्रामीण इलाके में सामने आए हैं. साथ ही 7 लोगों की मौत भी कोरोना संक्रमण के चलते हुई है. मंगलवार सुबह की पारी में भी 86 मरीज अब तक सामने आए हैं. इनमें एक नगर विकास न्यास और कॉमर्स कॉलेज का कार्मिक भी संक्रमित मिला है. इसके बाद दोनों संस्थानों को बंद किया गया है. साथ ही सैनिटाइजेशन का कार्य शुरू करवाया गया है. कोटा में मेडिकल कॉलेज के नए अस्पताल में करीब 250 से ज्यादा कोरोना पॉजिटिव मरीज भर्ती हैं और 550 से ज्यादा मरीज होम आइसोलेशन में है.

पिता के बाद 1 साल का बच्चा भी पॉजिटिव...

कोटा में 1 साल का बच्चा भी कोरोना संक्रमण से ग्रसित हुआ है. बोरखेड़ा निवासी एक बच्चे के पिता जो कि निजी बैंक में कार्यरत है, जो पॉजिटिव मिले थे. जिनके बाद यह बच्चा भी संक्रमित हो गया है. साथ ही 1 साल के बच्चे की मां और उसकी नानी भी संक्रमित मिली है. कोटा में मिले कोविड-19 के पॉजिटिव में सांगोद सब जेल से भी एक व्यक्ति पॉजिटिव मिला है. इसके अलावा नयापुरा थाने में कार्यरत दो पुलिसकर्मी संक्रमित मिले हैं. वहीं 30 वर्षीय नए अस्पताल में कार्यरत एक व्यक्ति पॉजिटिव आया है. इसी के साथ मंगलवार शाम को 62 और कोरोना के नए मामले मिले । जो अगस्त माह के 4 दिन करीबन 600 के पास आंकड़ा पहुंच गया ।



bottom of page