10 मई को होने वाली पीटीईटी-2020 परीक्षा आगामी आदेश तक स्थगित
- anwar hassan

- Apr 27, 2020
- 1 min read

बीकानेर। सत्र 2020-21 में राज्य के समस्त राजकीय एवं निजी शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालयों में बीएड (दो वर्षीय) एवं बीए.बीएड/बीएससी बीएड (चार वर्षीय समेकित) पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए 10 मई को होने वाली पीटीईटी-2020 परीक्षा आगामी आदेशाों तक स्थगित कर दी है। यह परीक्षा राज्य के सभी जिला केन्द्रो पर आयोजित होनी थी। बीएड दो वर्षीय पाठ्यक्रम के लिए 3 लाख 27 हजार 270 आवेदन एवं बीए बीएड/बीएससी बीएड(चार वर्षीय समेकित पाठ्यक्रम) के लिए 1 लाख 53 हजार 696 आवेदन अर्थात कुल 4 लाख 80 हजार 926 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है। नई परीक्षा तिथि की घोषणा लॉकडाऊन खुलने के बाद राज्य सरकार/एनसीटीई द्वारा जारी गाईडलाईन के अनुसार घोषित की जायेगी। सभी अभ्यथियों से कहा गया है कि वे नियमित रूप से पीटीईटी-2020 सम्बन्धित जानकारी हेतु अधिकृत वैबसाईट देखते रहे।























































































Comments