101 वर्षीया जैन वृद्धा ने अपनी पूरी बचत कोरोना के लिए प्रशासन को दी
- pradeep jain

- Apr 4, 2020
- 2 min read

कोटा देश न्यूज़।
जिलाधीश महोदय कोटा को लीलावती जैन मातुश्री सुभाष सुधीर जैन कोटा द्वारा # # ₹106101 /_ # # की सहयोग राशि अतिरिक्त जिलाधीश शहर को भीअपने निवास स्थान ओसवाल भवन छावनी रोड कोटा पर समर्पित की।
आज लगभग 1:00 बजे जब जिला प्रशासन के अधिकारियों के द्वारा घर की डोर बेल बजाई गई तो पता चला कि अतिरिक्त जिलाधीश शहर श्री आर डी मीणा साहब एवं डिप्टी डायरेक्टर श्री हरि ओम जी गुर्जर जनसंपर्क विभाग पधारे हैं क्योंकि कुछ समय पहले मेरी माता जी ने जिलाधीश महोदय से अनुरोध किया था कि मैं इस आपदा के समय पर अपने उम्र भर की बचत की हुई है वह राष्ट्र को इस आपदा के समय समर्पित करना चाहती हूं। यह भावना उन्होंने प्रशासन को पहुंचाई और उसी का प्रतिफल था कि स्वयं जिला कलेक्टर कोटा श्रीकसेरा साहब ने अपने प्रतिनिधि के तौर पर इन दोनों प्रशासनिक अधिकारियों के साथ में अन्य अधिकारियों को भी भेजा ।
इलेक्ट्रॉनिक मीडिया द्वारा माता श्री की भावनाओं को सम्मान देने हेतु कि 101 साल की उम्र में राष्ट्र के प्रति माता जी का जो जज्बा है वह औरों के लिए मिसाल बने अनुकरणीय बने। इसलिए करीब करीब सारे मीडिया के हमारे भाई इस अवसर पर हमारे निवास स्थान पर मौजूद
श्रीथे । आर डी मीणा साहब अतिरिक्त जिलाधीश शहर को मेरे बड़े भाई सुभाष जी एवं खुद में अपनी मां के साथ इस राशि का चेक समर्पित किया।
यहां पर यह उल्लेखनीय है श्रीमती लीलावती जैन बचपन से ही धर्म के रंग में रंगी हुई है और पूरे जीवन गुरु भगवंत ओं और गुरुनी* मैया की सेवा में व्यतीत किया है जिसका प्रतिफल है के समय-समय पर गुरुओं के द्वारा आपको कभी "श्राविका शिरोमणि" से नवाजा कभी # श्रावक संघ माता # की पदवी से नवाजा। इस तरह से कहीं पद विया और सम्मान जीवन में आपको मिले है
इस। उम्र में आपके राष्ट्रप्रेम की भावना हम सबके लिए अनुकरणीय एवं जीवन में उतारने योग्य हैं। आज हमारा भी सौभाग्य है कि हम अपनी मां की कुछ इच्छा पूरी कर सकें और राष्ट्रहित के लिए अपनी मंगल भावना को प्रकट कर सके।























































































Comments