top of page

2 करोड़ रुपये कमाते हैं विराट कोहली प्रति इंस्टाग्राम पोस्ट पर


ree

Instagram Rich List 2020: विराट और प्रियंका की एक इंस्टाग्राम पोस्ट का चार्ज उड़ा देगा आपके होश !


नई दिल्‍ली 03 जुलाई । हॉलीवुड से लेकर बॉलीवुड तक सभी सेलेब्स इंस्टाग्राम पर खूब एक्टिव रहते हैं। इसका कारण तो आप सभा जानते ही हैं, क्योंकि ये सभी स्टार इंस्टाग्राम के जरिए भी जमकर कमाई करते हैं।

सोशल मीडिया कंपनी हॉपर एचक्यू डॉटकॉम ने इंस्टाग्राम पर कमाई करने वाले सेलेब्स की सालाना Instagram Rich List 2020 जारी की है। इस लिस्ट में सेलेब्स की इंस्टाग्राम की एक पोस्ट की कमाई के बारे में जानकारी दी गई, जिसे जानकर आप हैरान होने वाले हैं।इस लिस्ट के मुताबिक ड्वेन पहले नंबर पर हैं और वह अपनी एक पोस्ट से 1,015,000 डॉलर यानि लगभग लगभग 7.4 करोड़ रुपए कमा लेते हैं।दूसरे नंबर पर काइली जेनर हैं. वह 7.36 करोड़ रुपये लेती हैं। इस लिस्ट में जॉनसन पहले नंबर पर हैं तो वहीं काइली दूसरे पर हैॆ। जॉनसन की कमाई में 15 फीसदी बढ़ोत्तरी हुई है, जबकि सोशलाइट बिज़नेसमैन काइली जेनर की कमाई में 22 फीसदी गिरावट आई है।इस रिपोर्ट के अनुसार, चार साल में पहली बार है, जब किम कार्दशियन या जेनर ने टॉप नहीं किया.खिलाड़ियों की बात करें तो स्टार फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो तीसरे नंबर पर हैं. वो एक पोस्ट के 6.64 करोड़ रुपये लेते हैं।

अब बात भारतीय स्टार की करें तो भारतीय कप्तान विराट कोहली अपने धांसू खेल की वजह से बड़े ब्रैंड भी बन गए हैं। इंस्टाग्राम रिच लिस्ट-2020 में विराट कोहली का जलवा देखने को मिला है। भारत से वह सबसे महंगे सेलिब्रिटी हैं। प्रति पोस्ट वह सबसे अधिक पैसा चार्ज करते हैं। उनकी ब्रैंड वैल्यू का अंदाजा इस बात से भी लगा सकते हैं कि बॉलिवुड ऐक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा भी उनसे पीछे हैं। विराट 26वें नम्बर पर हैं और प्रति इंस्टाग्राम पोस्ट से वो 2,96,000 डॉलर यानि 2 करोड़ रुपये से अधिक कमाते हैं। प्रियंका और विराट की कमाई में ज़्यादा अंतर नहीं है। विराट के इंस्टाग्राम पर 66 मिलियन फॉलोअर्स हैं।प्रियंका के इंस्टाग्राम पर 54.3 मिलियन फॉलोअर्स हैं। प्रियंका एक इंस्टाग्राम पोस्ट से 2,89,000 डॉलर यानि 2 करोड़ रुपये से अधिक कमाती हैं. इस लिस्ट में टॉप 100 पोजिशंस में कोई और भारतीय नहीं है ।

 
 
 

Comments


  • WhatsApp-icon
  • Wix Facebook page
  • Wix Twitter page
  • Wix Google+ page
Copyright Information
© copyrights reserved to "dainik desh ki dharti"
bottom of page