top of page

वर्ष2020 का अद्भुत गुरु: कोरोना


वर्ष2020 के कोरोना त्रास ने अद्वितीय शिक्षाओं को हमारे जीवन में जोड़ दिया है। पिछलेकई वर्षो में भी शायद जितने पाठ का ज्ञान न हो सका, वहशायद कुछ ही महीनों में कोरोना ने सीखा दिए है। आज हम आर्थिक मंदी के दौर में है।महान अर्थशास्त्री चाणक्य के अनुसार हमें बुरे समय या विपत्ति के लिए कुछ न कुछ धनअवश्य संग्रह करके रखना चाहिए। यह बात आज की परिस्थितियों के देखते हुए स्वतःसिद्ध हो गई। प्राचीन काल से प्रचलित योग के महत्व को आज हमने जाना कि किस प्रकारमजबूत प्रतिरक्षा तंत्र के साथ हम असाध्य रोगो का सामना कर सकते है। प्रकृति ने भीशिक्षा दी कि मानव खुद को वसुंधरा का नरेश न समझे। उन्नति की अंधाधुंध दौड़ मेंप्रकृति के प्राकृतिक संतुलन के पक्षो को नगण्य न समझे। सनातन धर्म के मूल्यों कामहत्व शायद अब जाकर समझ में आया कि क्यों हाथ जोड़कर अभिवादन करना चाहिए एवं क्यों सात्विकजीवन शैली ही श्रेयस्कर होती है।

इसलॉकडाउन में महिलाओं ने बहुत कुछ नवीन करने का प्रयास किया और पुरुष वर्ग ने भी उनकेसाथ घर के कार्यो में सहभागिता निभाई। समाज के बहुत से उदार वर्ग असहायों कीनिःस्वार्थ सेवा के लिए आगे आए । कोरोना काल में डॉक्टर, पुलिस, स्वास्थ्यकर्मी,सफाईकर्मी, दान-दाता, आवश्यक सेवाप्रदाता ही सच्चे नायक के रूप में सामने आए। आज के इस कोरोना त्रासदी के दौर नेहमे आपस में प्रत्यक्ष मिलकर वार्तालाप करने के बजाय यह सीखा दिया कि दूर रहकर भीवेबिनार, ऑनलाइन माध्यम से आपस में विचारो एवं ज्ञान काआदान-प्रदान किया जा सकता है। आज बिना व्यर्थ खर्चो के भी जीवन शांतिप्रिय तरीकेसे चल रहा है। आज हम दूसरों पर निर्भर हुए बिना अपनी हर समस्या को कुछ हद तक स्वयंसुलझाने की कोशिश कर रहे है। हमारी जीवन जीने की शैली में अभूतपूर्व परिवर्तन आएहै। आज हम तीज-त्यौहार और कई महत्वपूर्ण उत्सवों को घरों में ही एवं उसमे उपलब्धसंसाधनों के साथ मना रहे है। कोरोना ने शहरी एवं ग्रामीण परिवेश को स्वच्छता केप्रति सतर्क एवं जाग्रत किया है। कोरोना ने आज हमे साफ-सफाई के नियमों के प्रतिजागरूक किया है।

लॉकडाउनमें प्रसारित किए गए रामायण-महाभारत ने आज हमें धर्म का ज्ञान कराया है। कोरोना नेसही मायनों में हमें आजादी की कीमत समझाई है। होटल, मॉल, शॉपिंग इन सब से दूर आज हम आंतरिक खुशी अपनों में ढूँढ रहे है। घर काशुद्ध भोजन आज हम कर रहे है। शादी-ब्याहमें अब कोई आडंबर नहीं रहा है। फिजूल खर्च आज नियंत्रित हुए है। संतुलित व्यय केबीच विवाह सम्पन्न हो रहे है एवं इसी बचत राशि को हम किसी जरूरतमन्द की शिक्षा एवंस्वास्थ्य संबंधी मदद के रूप में उपयोग कर सकते है। इसी प्रकार मृत्यु भोज पर होनेवाले अनावश्यक खर्चों पर भी नियंत्रण आया है। संतोष में ही सच्चा सुख निहित हैशायद यह कोरोना ने एहसास दिलाया है। आज यह भी अनुभव हुआ कि घर में बहुत सेछोटे-बड़े ऐसे कार्य होते है जिनमे आज परिवार के सदस्य चाहे वह बच्चे हो या बूढ़ेसभी सम्मिलित हो सकते है।

आज विलासिताएवं आडंबर की चीजे हमारे लिए ज्यादा उपयोगी नहीं रही है। कोरोना ने अनायास ही हमेंदूसरों के मर्म को महसूस करने पर विवश किया है और यह शिक्षा दी कि स्वस्थ्य शरीरही जीवन की सबसे बड़ी पूँजी है। आज जीवन केबहुत सारे सत्य पक्ष उजागर हुए है। हमने कई बार आपदा में अवसर को भी तलाशने काप्रयास किया। हमने बिना तीर्थ स्थानों में जाकर हृदय के सच्चे भावों से परम पितापरमेश्वर का आह्वान किया और घर को ही मंदिर में परिवर्तित किया। आर्थिक मंदी नेसच्चे और झूठे मित्रों एवं रिश्तेदारों के बीच अंतर करना सीखा दिया। आज हमनेव्यर्थ कार्य के बाहर घूमना बंद कर दिया है और वही अमूल्य समय हम घर के महत्वपूर्णकार्यों में दे रहे है।

आजहमारे आश्वासन के कुछ शब्द ही पड़ोसियों एवं मित्रों का मनोबल बढ़ा रहे है। हमनेजीवन शैली में अविश्वासनीय बदलाव जैसे: व्यर्थ घूमना, यत्र-तत्र थूकना, व्यसन संबंधी आदतों में परिवर्तनकिए है। कोरोना विषाणु ने जिंदगी में ठहराव सा ला दिया है। शायद ये कोरोना संकटहमारे द्वारा किए भूतपूर्व कर्मों का परिणाम हैं। आज हम सबका दायित्व है कि हम हरनिर्णय देश, समाज एवं सम्पूर्ण मानवता के हित को दृष्टिगतरखकर ले। आज यह चिंतन मनन का विषय है कि किस प्रकार हम हर वर्ग को मजबूती प्रदान करेऔर उनका मनोबल बढ़ाए। आज भले ही सम्पूर्ण विश्व कोरोना त्रास से जूझ रहा है परंतुवास्तव में कोरोना ने हमें अपनी जीवन शैली में अभूतपूर्व बदलाव कर आडंबरमुक्त, स्वच्छ, मितव्ययी एवं अनुशासित जीवन जीना सीखा दियाहै।




डॉ. रीना रवि मालपानी



Comments


  • WhatsApp-icon
  • Wix Facebook page
  • Wix Twitter page
  • Wix Google+ page
Copyright Information
© copyrights reserved to "dainik desh ki dharti"
bottom of page