22 मिनट में खाते से निकाले 1.17 लाख
- anwar hassan

- May 4, 2020
- 1 min read

जयपुर। बिना ओटीपी नंबर और मैसेज आए एक व्यक्ति के खाते से 1.17 लाख रुपए निकल गए। इस संबंध में पीड़ित सांगानेर निवासी बजरंग लाल सारण ने पुलिस आयुक्तालय के विशेष अपराध एवं सायबर थाने में मामला दर्ज करवाया है। रिपोर्ट के अनुसार शुक्रवार शाम को परिवादी के पे अमेजन खाते से रुपए निकलना शुरू हुए थे। 9999 रुपए के 11 और 7500 रुपए का एक ट्रांजेक्शन हुआ था। पुलिस ने बताया कि 22 मिनट में ही रुपए निकाले गए। परिवादी के अमेजन पे अकाउंट उसकी मेल आईडी से जुड़ा हुआ है। किसी ने आईडी हैक कर रुपए निकाले है। रुपए निकाले जाने के बाद परिवादी ने अकाउंट को अपडेट किया तो उसमें मयूर सिंह नाम लिखा हुआ और मेल आइडी भी दूसरी आई थी। अकाउंट में सिक्योरिटी सिस्टम भी था, बावजूद किसी ने आईडी को हैक कर लिया। बिना ओटीपी आए किसी दूसरे फोन पर खाता खुल भी नहीं सकता है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।























































































Comments