3 तस्कर गिरफ्तार, 10 लीटर हथकढ़ शराब बरामद
- anwar hassan

- Apr 25, 2020
- 1 min read

कोटा, 25 अप्रैल। कुन्हाड़ी थाना क्षेत्र में पुलिस ने शुक्रवार देर रात एक मोटरसाइकिल पर आ रहे तीन युवकों को गिरफ्तार कर उनके पास से 10 लीटर हथकढ़ शराब बरामद की है। शहर पुलिस अधीक्षक गौरव यादव ने बताया कि लॉक डाउन के दौरान उप निरीक्षक लक्ष्मण लाल के नेतृत्व में पुलिस दल ने शुक्रवार देर रात गश्त के दौरान मुखबिर की सूचना पर नांता नहर के पास नाकाबंदी कर नांता की ओर से मोटरसाइकिल आरजे--20 एफ एस--2020 को रोका।
पुलिस टीम ने मोटरसाइकिल पर सवार युवकों के पास मौजूद सफेद रंग की प्लास्टिक की जरकिन में लाई जा रही 10 लीटर हथकड़ देशी शराब बरामद कर मोटरसाइकिल जप्त की है।
पुलिस ने आरोपी अभिषेक केवट पुत्र रामविलास निवासी सकतपुरा कुन्हाड़ी,सोनू केवट उर्फ बाला पुत्र शोभराज निवासी सकपुरा,कुन्हाड़ी, भरत सिंह पुत्र शिवचरण सिंह निवासी बालापुरा कुन्हाड़ी हाल करनीनगर नांता कुन्हाड़ी को गिरफ्तार किया है।























































































Comments