top of page

35 टन अवैध बजरी, डम्फर सहित एक गिरफ्तार


ree

झालरापाटन 11 मई।लॉकडाउन का उल्लंघन कर अवैध बजरी खनन करने वाले बजरी माफिया  के विरूद्ध कार्यवाही करते हुऐ एक डम्पर चालक को अवैध बजरी परिवहन करते गिरफ्तार कर 35 टनों बजरी सहित डम्पर को जप्त किया गया।  जिला पुलिस अधीक्षक राममूर्ति जोशी ने बतायाकि सदर थाना पुलिस द्वारा राज्य में कोरोना महामारी के संक्रमण को रोकने के लिए सम्पूर्ण देशव्यापी लॉकडाउन घोषित किया हुआ है, जिसमें आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति को छोड़कर अन्य गतिविधियों पर रोक लगी हुई है। लॉकडाउन के दौरान लोड्गि वाहनों को दी गई छूट का फायदा उठाकर बजरी माफियाओं द्वारा अवैध बजरी परिवहन की लगातार सूचनाऐं प्राप्त हो रही थी जबकि नदियों से बजरी खनन व परिवहन पर माननीय उच्चतम न्यायालय द्वारा भी रोक लगाई हुई है।  इस पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेश यादव के निर्देशन व विजय शंकर शर्मा उपाधीक्षक वृत्त झालावाड के सुपरविजन में गत रात्रि में अजय कुमार शर्मा प्रशिक्षु थानाधिकारी थाना सदर झालावाड़ मय टीम ने बजरी माफियाओं के खिलाफ सख्त कार्यवाही करते हुये भवानीमण्ड़ी रोड़ पर नाकाबन्दी कर आहू नदी भिलवाड़ी से बजरी का अवैध दोहन कर परिवहन कर ले जाते हुऐ डम्पर रजि. नं. त्श्र.17ळ।.7779 को जप्तकर अभियुक्त प्रेमचन्द पुत्र मांगीलाल जाति लोधा उम्र 27 साल निवासी प्रहलादपुरा थाना बकानी जिला झालावाड को गिरफ्तार कर आपराधिक प्रकरण दर्ज किया गया है ।

Comments


  • WhatsApp-icon
  • Wix Facebook page
  • Wix Twitter page
  • Wix Google+ page
Copyright Information
© copyrights reserved to "dainik desh ki dharti"
bottom of page