43 दिन बाद बाजार खुले, लौटी रौनक
- anwar hassan

- May 4, 2020
- 1 min read

बूंदी, 04 मई (हि.स.)। कोई भी कोरोना पॉजिटिव रोगी नहीं आने से ग्रीन जोन में चल रहे बूंदी जिले में सोमवार को राज्य सरकार द्वारा जारी की गई गाइड लाइन के अनुसार दुकानें खुली। इसके चलते पिछले 43 दिन सूने पड़े बाजारों में एक बार फिर से रौनक लौट आई। सुबह दस बजने के साथ ही दुकानदार अपनी अपनी दुकानों पर पहुंचे और प्रतिष्ठान खोले। दुकानें खुलने के कारण बाजार में ग्राहकों की भी आवाजाही काफी रही। दुकानदारों ने लॉक डाउन के नियमों की पालन करते हुए सोशल डिस्टेंस रखकर ही ग्राहकों को सामान दिए। वहीं पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारी भी शाम 6 बजे बाजारों में गश्त कर हालातों पर निगरानी रखे। साथ ही बिना मास्क घूमने वालों को हिदायत देते नजर आए। जिले में सोमवार को शराब की दुकानें खुलने से निर्धारित समय तक 10 बजे से पहले ही लोगों का वहां जमावड़ा हो गया जो पूरे समय बरकरार रहा। इसके अलावा जिला मुख्यालय से लाखेरी, नैनवां, इन्द्रगढ़, केशवरायपाटन, हिण्डौली जैसे बड़े कस्बों तक रोडवेज बसों की आवाजाही शुरू हुई। हालांकि बसों में सफर करने वालों की तादात काफी कम थी।























































































Comments