5 झोलाछाप डॉक्टरों की क्लिीनिकों पर कार्रवाई
- anwar hassan

- May 1, 2020
- 1 min read

कोटा 30 अप्रेल। जिला कलेक्टर के आदेशानुसार अवैध क्लीनिक संचालकों पर कार्रवाई की निरंतरता में गठित टीम दवारा गुरूवार को प्रेम नगर थर्ड व श्रीराम नगर एरिया थाना उद्योग नगर कोटा स्थित पांच झोलाछाप डॉक्टरों की क्लीनिकों पर कार्रवाई करते हुए सील किया गया। टीम में अैेषधी नियंत्रण अधिकारी डॉ संदीप कुमार, निशांत बघेरवाल, रोहिताश्व नागर उमेश मुखीजा, राज0 प्रशासनिक अधिकारी पार्थवी शर्मा, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र डीसीएम प्रभारी डॉक्टर रीना कौशिक, नायब तहसीलदार तहसीलदार श्रीमती अनिता कुमारी, अमित शर्मा, यश शर्मा, हेड कॉन्टेबल मौजूद रहे। सील्ड गई की गई क्लिनिको मे से सनोदिया क्लीनिक प्रेम नगर एवं गोविंद क्लीनिक डीसीएम एवं भारत क्लीनिक के खिलाफ वहां के स्थानीय निवासियों ने कल ही कंट्रोल रूम कोटा में शिकायत की थी कि यह क्लीनिक वाले वर्तमान में भी क्लीनिक संचालित कर मरीजों को इलाज कर रहे हैं और किसी प्रकार की कोई सोशल डिस्टेंस का ध्यान नहीं रखा जा रहा है और उक्त क्लीनिक नियम विरुद्ध संचालित कर रखे हैं जिस पर एरिया में वहां के स्थानीय व्यक्तियों द्वारा एवं पुलिस प्रशासन द्वारा बताने पर उक्त क्लीनिक पर कार्रवाई करते हुए उक्त दुकानों को प्रशासन द्वारा बनाई गई टीम द्वारा मौके पर फर्द रिपोर्ट बनाकर शटर पर चस्पा कर क्लीनिक को सील किया गया उक्त क्लीनिक को भविष्य में क्लीनिक संचालक द्वारा मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कोटा के कार्यालय में उपस्थित होकर दस्तावेज प्रस्तुत करने पर एवं उक्त दस्तावेजों की जांच करने पर सही पाए जाने पर ही उक्त क्लीनिक को संचालन की अनुमति प्रदान की जाएगी























































































Comments