top of page

5 झोलाछाप डॉक्टरों पर चिकित्सा विभाग की कार्रवाई अब तक 117 अवैध क्लिनिकों को किया सील


ree

कोटा। कोरोना वायरस महामारी के चलते जिला कलेक्टर ओम कसेरा के निर्देश पर जिले में झोलाछाप डॉक्टरों की अवैध क्लिनिकों को सीज करने की कार्रवाई जारी है। मंगलवार को चिकित्सा विभाग की टीम ने अनन्तपुरा क्षेत्र में संचालित पांच अवेध क्लिनिंकों को सीज करने की कार्रवाई की। सीएमएचओ डॉ भूपेन्द्र सिंह तंवर ने बताया कि जिले में अब तक 117 अवैध क्लिनिकों को सील करने की कार्रवाई की गई है जिनमें शहर की 20 और ग्रामीण क्षेत्रों के 97 क्लिनिक शामिल हैं। उन्होने बताया कि मंगलवार को अनंतपुरा थाना क्षेत्र में स्थित पांच झोलाछाप डॉक्टरों की क्लीनिकों को सील करने वाली टीम में औषधि नियंत्रण अधिकारी निशांत बघेरवाल, उमेश मुखीजा, रोहिताश्व नागर एवं अनन्तपुरा शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की चिकित्सा अधिकारी प्रभारी डॉ श्रेया तिवारी, प्रशासनिक अधिकारी सुश्री प्रार्थवी शर्मा, नायब तहसीलदार अनिता कुमारी एवं अमित शर्मा, यश शर्मा मौजूद रहे। उक्त एरिया में वहां के स्थानीय व्यक्तियों द्वारा एवं पुलिस प्रशासन द्वारा बताने पर नेशनल क्लीनिक, झालानी क्लीनिक,  राय क्लीनिक, शिफा क्लीनिक एवं कैथून वाले डॉक्टर की क्लिनिको पर कार्रवाई करते हुए उक्त दुकानों को प्रशासन द्वारा बनाई गई टीम द्वारा मौके पर फर्द रिपोर्ट बनाकर शटर पर चस्पा कर सील किया गया। हाल ही में अनंतपुरा एरिया में एक मरीज की मौत के बाद उसके कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि हुई थी। जिसके बाद उसके परिवार के अन्य सदस्य भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे। उक्त क्लिनिको को भविष्य में क्लीनिक संचालक द्वारा सीएमएचओ  कार्यालय में उपस्थित होकर दस्तावेज प्रस्तुत करने पर एवं उक्त दस्तावेजों की जांच में सही पाए जाने पर ही उक्त क्लीनिक को गठित टीम की सहमति पर संचालन की अनुमति प्रदान की जाएगी।

Comments


  • WhatsApp-icon
  • Wix Facebook page
  • Wix Twitter page
  • Wix Google+ page
Copyright Information
© copyrights reserved to "dainik desh ki dharti"
bottom of page