परिवार के झगड़े में सात दिन की नवजात की हत्या, 8 दिन बाद श्मशान से निकाला शव, कराया पोस्टमार्टम
- anwar hassan

- May 14, 2020
- 1 min read

रायपुर। पुलिस ने गल्यावड़ी में पारिवारिक झगड़े में आठ दिन पहले हुए नवजात की संदिग्ध मौत के बाद बुधवार को दफ नाए शव को श्मशान से निकाला और मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम कराया गया। नवजात के पिता ने कुछ रिश्तेदारों पर हत्या का आरोप लगाते मंगलवार रात रायपुर थाने में मामला दर्ज कराया।
थानाप्रभारी नारायणसिंह ने बताया कि गल्यावड़ी निवासी तोलीराम बागरिया ने मामला दर्ज कराया कि 5 मई की रात शौच के लिए खेत पर गया था। रास्ते में हीरा बागरिया ने पत्थर मारे लेकिन वह बच गया। घर पहुंच आरोपी को उलाहना दिया। इस पर हीरालाल कुछ लोगों को लेकर आ गया। तोलीराम घर के बाहर खड़ा था। आरोपियों ने उसकी पिटाई कर दी। बचाने आई तोलीराम की पत्नी रेखा और बहन कंकू बागरिया से भी मारपीट की। पत्नी रेखा के हाथ में उसकी सात दिन की बेटी थी। आरोपियों ने नवजात के सिर पर हाथ से चोट मारी, इससे नवजात की मौत हो गई। रातभर बच्ची रोती रही और दूध भी नहीं पिया। अगले दिन 6 मई को नवजात ने दम तोड़ दिया। समाज की समझाइश पर शव दफ ना दिया। इस बीच आरोपी कार्रवाई करने पर परिवार को धमकाते रहे। पुलिस ने देर रात हत्या का मामला दर्ज किया। पुलिस ने बुधवार को दफ नाए शव को निकालकर पोस्टमार्टम कराया। फिर शव दफ ना दिया गया।























































































Comments