top of page

प्रशासनिक अधिकारी एसी में नरेगा कर्मी सूरज की तपिश में


ree

सरदारशहर। चुरू जिले के सरदारशहर में 50 डिग्री तापमान पहुंच चुका है और नरेगा करमी है वह कड़ी धूप के अंदर कार्य करने पर विवश हैं नरेगा स्थल पर ना तो कोई पीने के पानी की व्यवस्था है और ना ही टेंट की व्यवस्था, सूरज की तपिश के बीच वह कार्य करने पर मजबूर हैं ऐसे में 50 डिग्री तापमान के अंदर व कार्य कर रहे हैं वही प्रशासनिक अधिकारी है वह इन नरेगा कर्मियों की सुध नहीं ले रहे हैं प्रशासनिक अधिकारी एसी रूम में बैठकर नींद में नजर आ रहे हैं जब हमने विकास अधिकारी संत कुमार मीणा से बात की तो उन्होंने अपनी बात से पल्ला झाड़ते हुए बताया कि राज्य सरकार को टेंट के लिए लिखा गया है और जल्द ही नरेगा कर्मियों का समय बदला जाएगा लेकिन ऐसी रूम में बैठे हुए इन अधिकारियों को यह पता नहीं है कि 50 डिग्री तापमान में जो मजदूर नरेगा के अंदर काम कर रहा है उसकी हालत क्या होगी अगर राज्य सरकार को लिखना था तो पहले क्यों नहीं लिखा गया और अभी तक नरेगा कर्मियों का समय क्यों नहीं बदला गया लेकिन यह मजबुर मजदूर इन एसी में बैठने वाले अधिकारियों के सामने आज भी 50 डिग्री से ज्यादा तापमान में आग उगलते सूरज और तपती धरती पर सुविधाओं के अभाव में काम करने को मजबूर है ।


कुलदीप राव (ब्रह्मभटृ)

सरदारशहर, चूरू।

Comments


  • WhatsApp-icon
  • Wix Facebook page
  • Wix Twitter page
  • Wix Google+ page
Copyright Information
© copyrights reserved to "dainik desh ki dharti"
bottom of page