कोरोना सैंपल लेने में राजस्थान देश में सबसे अव्वल - गहलोत
- anwar hassan

- May 10, 2020
- 1 min read

जयपुर, 09 मई (हि.स.)। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि राजस्थान में कोरोना के संक्रमण का प्रसार थामने के लिए अधिकाधिक सैम्पल्स लिए जा रहे हैं। प्रदेश में अब तक 1.5 लाख से अधिक नमूनों का परीक्षण किया गया है, जो देश में सबसे अधिक है। मुख्यमंत्री ने शनिवार को ट्वीट कर प्रदेशवासियों से कोरोना से बचाव के मद्देनजर लॉकडाउन की पूरी पालना करने की गुजारिश करते हुए अब तक किए जा रहे बचाव के इंतजामों में सहयोग की अपील की। मुख्यमंत्री ने लिखा कि राज्य में स्वास्थ्य सुविधाओं और चिकित्सा सुविधाओं में लगातार मजबूती आई है। प्रति दिन 10000 से अधिक नमूना परीक्षणों का संचालन करने की क्षमता विकसित कर ली गई है। राज्य में पर्याप्त वेंटीलेटर और आईसीयू बैड उपलब्ध है। यह संतोष की बात है कि अब तक इनकी कमी पैदा नहीं हुई हैं। मुख्यमंत्री ने लिखा कि अंतरराष्ट्रीय और राष्ट्रीय स्तर पर भी यह माना जाता है कि अधिक से अधिक लोगों को उनके नमूनों को लेकर परीक्षण किया जाना चाहिए, जो कि कोरोना संक्रमण को नियंत्रित करने के लिए आवश्यक है। राजस्थान में अब तक कोरोना संक्रमण की स्थिति नियंत्रण में है और अब तक 1.5 लाख से अधिक नमूनों का परीक्षण किया गया है, जो देश में सबसे अधिक संख्या है।























































































Comments