केन्द्र के विशेष आर्थिक पैकेज की भाजपा ने की सराहना
- anwar hassan

- May 14, 2020
- 1 min read

जयपुर, 13 मई (हि.स.)। केन्द्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के आर्थिक पैकेज घोषित करने पर पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे और पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉ. अरुण चतुर्वेदी समेत भाजपा नेताओं ने प्रसन्नता व्यक्त की है। पूर्व मुख्यमंत्री राजे ने आर्थिक पैकेज के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का आभार जताते हुए कहा कि एमएसएमईएस को बढ़ावा देने के लिए की गई घोषणाएं आत्मनिर्भर भारत बनाने के हमारे संकल्प को मजबूती प्रदान करने की दिशा में एक महत्त्वपूर्ण कदम है। वित्त मंत्री ने एमएसएमईएस के लिए तीन लाख करोड़ रुपये के बिना गारंटी लोन देने की घोषणा की है। मोदी सरकार के इस निर्णय से कोरोना प्रभावित 45 लाख इकाइयों को सीधा लाभ मिलेगा तथा लोगों को सुरक्षित नौकरी के साथ-साथ छोटे व मंझले उद्यमों को भी संबल मिलेगा।























































































Comments