झालावाड़ः जम्मू-कश्मीर के 19 श्रमिकों को कोटा रेलवे स्टेशन के लिए किया रवाना
- anwar hassan

- May 24, 2020
- 1 min read

झालावाड़ 23 मई। वैश्विक महामारी कोरोना वायरस (कोविड 19) के कारण चल रहे लॉकडाउन में परेशानी का सामना कर रहे जम्मू-कश्मीर के 19 श्रमिको को लेकर बस झालावाड़ से कोटा रेलवे जंक्शन के लिए रवाना हुई। वहां से ये श्रमिक विशेष श्रमिक रेलगाडिय़ों के माध्यम से जम्मू-कश्मीर में अपने गन्तव्य के लिए रवाना होंगे। झालावाड़ जिले में विभिन्न उद्योग समूहों एवं कृषि कार्यों में संलग्न 19 श्रमिकों को उनके गृह जिले में भिजवाने के लिए नि:शुल्क श्रमिक स्पेशल बस से कोटा रेलवे जंक्शन के लिए रवाना किया तो सहर्ष ही उन्होंने राज्य सरकार एवं जिला प्रशासन के प्रति अपनी कृतज्ञता व्यक्त की। राज्य सरकार के निर्देशानुसार झालावाड़ जिला कलक्टर सिद्धार्थ सिहाग ने श्रमिकों के प्रति पूर्ण संवेदनशीलता दिखाते हुए सर्वप्रथम तो इन सभी श्रमिकों की चिकित्सकीय दल के माध्यम से कोरोना वायरस की जांच कराई ओर इन सभी श्रमिकों की जांच रिपोर्ट नेगेटिव आने के पश्चात् उनको नि:शुल्क बस के माध्यम से कोटा जंक्शन तक भिजवाने की व्यवस्था अतिरिक्त जिला कलक्टर दाताराम के मार्गदर्शन में की गई। उपखण्ड अधिकारी झालावाड़ हरबिन्दर ढिल्लन सिंह ने बताया कि सभी श्रमिकों को अल्पाहार व भोजन कराने के पश्चात् राज्य सरकार द्वारा कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव हेतु जारी दिशा-निर्देशों की पूर्ण पालना करते हुए सर्वप्रथम बसों को सैनिटाइज किया गया। सभी श्रमिकों को साबुन से हाथ धुलवा कर मुंह पर मॉस्क लगवाकर सोशल डिस्टेंसिंग की पालना करते हुए बस में बिठाया गया।























































































Comments