पॉपुलर फ्रंट ने बांटे ईद किट
- anwar hassan

- May 24, 2020
- 1 min read

सवाई माधोपुर 23 मई। पॉपुलर फ्रंट स.मा. जिला इकाई की ओर से हर साल की तरह इस बार भी ईद से पहले जिले में 230 ईद किट बांटे गए। पॉपुलर फ्रंट सवाई माधोपुर जिला अध्यक्ष आबिद खान ने बताया संगठन हर साल इसी तरह गरीबो की मदद कर ईद की खुशी बांटता है। पॉपुलर फ्रंट के जिला सचिव जाहिद हुसैन ने बताया कि संगठन की ओर से आम जन सहयोग से कोरोना महामारी की वजह से लगे लोकडाऊन में अब तक 175 परिवारों को सुखे राशन किट सवाईमाधोपुर कस्बे में लोंगो को उपलब्ध कराया है।























































































Comments