लॉकडाउन में चूडी बनाने का काम कर रहे थे चार नाबालिग बच्चे, पुलिस ने कराया मुक्त
- anwar hassan

- May 7, 2020
- 1 min read

जयपुर। शास्त्रीनगर थाना इलाके में लॉकडाउन में नाबालिग बालकों को बंधक बना कर चूडी कारखाने में काम करवाने का मामला सामने आया है। पुलिस के अनुसार शास्त्रीनगर थाने के नाहरी का इलाके के कारखाने में चार नाबालिग बच्चों को बंधक बनाके उनसे कार्य करवाया जा रहा था। इसकी शिकायत चाइल्ड लाइन की समन्वयक सुमन सिंह ने पुलिस को की। शिकायत में बताया कि लॉक डाउन की घोषणा के बाद से ही कारखाने में काम चल रहा है। कुछ मजदूरों के बच्चों को कारखाने से बाहर निकलने नहीं दिया जा रहा है। इस कारण बच्चों की हालत खराब है। उन्होंने नाबालिग बच्चों को कारखाने से निकालने की गुहार पुलिस से लगाई। इस पर पुलिस बुधवार को नाहरी का इलाके में स्थित कारखाने में दबिश दी तो चार बच्चे काम करते पाए गए। जिस पर पुलिस ने चारो बच्चों को छुडवाया और कारखाने मालिक फरमान के खिलाफ मामला दर्ज किया गया । पुलिस कार्रवाई के दौरान आरोपित मौके से फरार हो गया। पुलिस ने बताया कि छुडवाए गए सभी बच्चे बिहार के रहने वाले है और सभी को चाइल्ड लाइन भेज दिया गया है।























































































Comments