BSNL ग्राहकों के लिए बड़ी खबर
- anwar hassan
- Jul 11, 2020
- 1 min read

BSNL ने अपने प्रीपेड सब्सक्राइबर्स के लिए मल्टीपल रिचार्ज फैसिलिटी पेश कर दी है। इस सुविधा के तहत BSNL के प्रीपेड ग्राहक अपने मौजूद प्लान के एक्सपायर होने से पहले ही अडवांस में अपने अकाउंट को रिचार्ज करा सकेंगे। BSNL की नई सुविधा 97 रुपये, 98 रुपये, 118 रुपये, 187 रुपये, 247 रुपये, 319 रुपये, 399 रुपये, 429 रुपये, 485 रुपये, 666 रुपये, 699 रुपये, 997 रुपये, 1,699 रुपये और 1,999 रुपये वाले प्रीपेड प्लान के लिए उपलब्ध की गई है। इनमें से कोई भी रिचार्ज मौजूदा प्लान के रहते हुए भी अगर आप करवाएंगे तो वे इसके एक्सपायर होने के बाद ऑटोमैटिकली एक्टिवेट हो जाएगा।ग्राहकों को मिलेंगे इससे जुड़े मैसेज
कंपनी ने बताया है कि एक मैसेज के जरिए ग्राहकों को इस सुविधा के बारे में जानकारी भी दी जाएगी। BSNL की यह सुविधा देशभर के सभी टेलिकॉम सर्किल में उपलब्ध है। मल्टीपल रिचार्ज फैसिलिटी ठीक उसी तरह काम करती है, जिस तरह रिलायंस जियो यूजर्स अपने प्लान के लिए अडवांस पेमेंट करते हैं
Comments