पूरे परिवार सीतापुरा क्वॉरेंटाइन में, पीछे से घर में घुुसे चोर
- anwar hassan

- May 7, 2020
- 1 min read

जयपुर। ब्रह्मपुरी थाना क्षेत्र के शंकर नगर में एक महिला के कोरोना पॉजिटिव आने पर पूरे परिवार को सीतापुरा में क्वॉरेंटाइन करवाया गया था। जिसके बाद चोरो ने उसके मकान की रैकी की और चोरी की वारदात को अंजाम देकर लाखों रुपये का कीमती सामान चोरी कर फरार हो गए। पीडि़त परिवार ने पड़ोसियों की सूचना पर ब्रह्मपुरी थाने पहुंचकर मामला दर्ज कराया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने बताया कि चोर सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हो गए,लेकिन अभी पकड़ से दूर है। फुटेज के आधार पर उसकी तस्दीक करने में जुटी है। पुलिस ने बताया कि दो किलोमीटर दूर तक और 30-35 गलियों में होता हुआ चोर जोरावरसिंह गेट तक पहुंचा। कई जगह भवनों पर लगे कैमरे की फुटेज खंगालने पर यह पता चला है। जोरावरसिंह गेट के पास चोर एक गली में जाता नजर आया है। अब उस क्षेत्र में सीसीटीवी कैमरे खंगालने में जुटे हैं।























































































Comments