कृषक कल्याण फीस के कारण नहीं बढ़ेंगे सरस घी के दाम
- anwar hassan
- May 6, 2020
- 1 min read

जयपुर। राजस्थान को-ऑपरेटिव डेयरी फैडरेशन ने सरस घी के उपभोक्ताओं को राहत दी है। राज्य सरकार द्वारा घी पर मंडी टैक्स के अतिरिक्त लगाए गए 2 प्रतिशत कृषक कल्याण फीस को घी की वर्तमान दरों में ही समाहित किया गया है और इसका भार उपभोक्ताओं पर नहीं पड़ेगा। फैडरेशन से सम्बद्ध जिला दुग्ध संघों द्वारा नियमानुसार राज्य कोष में कृषक कल्याण फीस जमा कराई जाएगी। यह जानकारी देते हुए डेयरी फैडरेशन के प्रवक्ता ने बताया कि सभी पैक्स में सरस घी की उपभोक्ता दरें पूर्व की भांति रहेगी। पूर्व की भांति सरस साधारण घी का 1 लीटर मोनोकार्टन पैक 470 रुपये, 5 लीटर टिन पैक 2350 रुपये और 15 किलो टिन पैक 7350 रुपये में ही मिलेगा।
Comments