सोने ने रचा एक और इतिहास
- anwar hassan

- Jun 25, 2020
- 1 min read

Gold-Silver Price Today 24th June 2020: सोने की कीमतों ने एक और नया इतिहास रच दिया है। अभी कुछ दिन पहले सोना 48300 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंचकर एक नया रिकॉर्ड कायम किया था। यह रिकॉर्ड भी आज यानी 24 जून को टूट गया। देश भर के सर्राफा बाजारों में 24 कैरेट सोना आज 362 रुपये प्रति 10 ग्राम उछल कर 48482 रुपये पर पहुंच गया है। सोने का यह उच्चतम भाव है। वहीं 23 कैरेट सोने का भाव भी 361 बढ़कर 48288 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया है। जबकि 22 कैरेट सोने का मूल्य अब 332 रुपये तेज होकर 44410 और 18 कैरेट का 36362 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया है। वहीं चांदी भी 352 रुपये तेज हो गई है।























































































Comments