कोरोना का डर: जैसलमेर के रहने वाले सीआरपीएफ सबइंस्पेटर में खुद को मारी गोली
- anwar hassan

- May 14, 2020
- 1 min read

जोधपुर, 14 मई (हि.स.)। केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल में तैनात एक सब इंस्पेक्टर ने मंगलवार को खुद को गोली मार कर आत्महत्या कर ली। उन्हें डर था कि वह कोरोना से पीडि़त ना हो। वह जैसलमेर के रहने वाले है और अभी आतंक प्रभावित जम्मू कश्मीर के अनंतनाग में तैनात थे। अभी शव अनंतनाग से जैसलमेर नहीं पहुंचा है। सबइंस्पेक्टर ने मरने से पहले एक सुसाइड नोट भी लिखा है जिसमें कोरोना का जिक्र किया गया है। सूत्रों के मुताबिक मृतक सब इंस्पेक्टर फतेह सिंह के पास से एक सुसाइड नोट मिला हैं जिसमें उन्होंने लिखा हैं कि कोरोना का भय उसे सता रहा हैं। उन्हें लग रहा हैं कि कहीं वह कोरोना से ग्रसित तो नहीं? यदि वह इस बीमारी से ग्रसित हो गया तो उसके कारण उसकी कंपनी के बाकी जवानों में कोरोना बीमारी का संक्रमण हो जाएगा। ऐसे में वह आत्महत्या कर रहा है। इस सुसाइड नोट में यह भी लिखा कि उनके शव को हाथ नहीं लगाया जाएं। आत्महत्या के पश्चात सीआरपीएफ ने उनके शव से कोरोना सैंपल कलेक्ट कर जांच को भेजे है। उसके शव को अलग से सुरक्षित रखा गया है। अधिकारियों का कहना है कि वहां तैनात लोगों में से अभी तक एक भी संक्रमित नहीं मिला है। शव अभी जैसलमेर भी नहीं पहुंचा है। वह हंसमुख व मिलनसार व्यक्त्तित्व के बताए गए है। उनकी उम्र करीबन 56 साल थी। खुद की सर्विस राइफल से यह सुसाइड किया गया है।























































































Comments