घर में आने लगी है कामवाली, तो इन 6 बातों का रखें ध्यान, नहीं तो ?
- Rajesh Jain
- Jul 9, 2020
- 1 min read

बीते चार महीनों से कोरोना वायरस के चलते लोगों के घरों में कामवाली या मेड का आना पूरी तरह से बंद था लेकिन अनलॉक की प्रकिया शुरु होने के बाद एक बार फिर से घरों में कामवाली, खानेवाली मेड का आना शूरु हो गया है। इस दौरान अब घरों में लोगों को ज्यादा सावधानी बरतने की जरूरत है। कई बार लोग छोटी-छोटी चीजों को गंभीरता से नहीं लेते हैं और गलतियां कर जाते हैं। इसलिए आज हम आपको बताने जा रहे है कि घर में जब भी कामवाली आए तो किन बातों का ध्यान रखें......

👉 सबसे पहले तो कोरोना काल में इस बात का ध्यान रखें कि वो जिस जगह से आ रही हैं, उसके आस-पास कोई कोरोना का मरीज ना हो? इस बात की अच्छी तरह से जांच पड़ताल करके ही उसे काम पर बुलाये।
👉 घर में कामवाली आए तो उसे अपने हाथ-पैरों को अच्छी तरह धोने को कहें। साथ ही हाथों को हैंड वॉश से कम से कम 20 सेकंड तक धोने को कहें। हाथ धोने के बाद उसे हाथों पर लगाने के लिए सैनिटाइजर जरूर दें।
👉 घर के काम कराने के दौरान कामवाली से सख्ती बरतें और उसे फेस मास्क पहनने को कहें। अगर हो सके तो उसके घर आने पर उसे नया मास्क और हैड ग्लव्स दें।
👉 कामवाली जितनी देर घर में रहे घर के अन्य सदस्यों को भी मास्क पहनने को कहें। इससे कोविड-19 का खतरा कम होगा।
👉इस समय मेड को घर की सभी चीजों को हाथ न लगाने दें।
👉 उसके द्वारा धूले हुए बर्तनों को इस्तेमाल करने से पहले दोबारा से जरूर धो ले ं।
Comments