top of page

घर में आने लगी है कामवाली, तो इन 6 बातों का रखें ध्यान, नहीं तो ?


 बीते चार महीनों से कोरोना वायरस के चलते लोगों के घरों में कामवाली या मेड का आना पूरी तरह से बंद था लेकिन अनलॉक की प्रकिया शुरु होने के बाद एक बार फिर से घरों में कामवाली, खानेवाली मेड का आना शूरु हो गया है। इस दौरान अब घरों में लोगों को ज्यादा सावधानी बरतने की जरूरत है। कई बार लोग छोटी-छोटी चीजों को गंभीरता से नहीं लेते हैं और गलतियां कर जाते हैं। इसलिए आज हम आपको बताने जा रहे है कि घर में जब भी कामवाली आए तो किन बातों का ध्यान रखें......

👉 सबसे पहले तो कोरोना काल में इस बात का ध्‍यान रखें कि वो जिस जगह से आ रही हैं, उसके आस-पास कोई कोरोना का मरीज ना हो? इस बात की अच्‍छी तरह से जांच पड़ताल करके ही उसे काम पर बुलाये।


👉 घर में कामवाली आए तो उसे अपने हाथ-पैरों को अच्छी तरह धोने को कहें। साथ ही हाथों को हैंड वॉश से कम से कम 20 सेकंड तक धोने को कहें। हाथ धोने के बाद उसे हाथों पर लगाने के लिए सैनिटाइजर जरूर दें।


👉 घर के काम कराने के दौरान कामवाली से सख्‍ती बरतें और उसे फेस मास्क पहनने को कहें। अगर हो सके तो उसके घर आने पर उसे नया मास्क और हैड ग्लव्स दें।


👉 कामवाली जितनी देर घर में रहे घर के अन्‍य सदस्यों को भी मास्क पहनने को कहें। इससे कोविड-19 का खतरा कम होगा।


👉इस समय मेड को घर की सभी चीजों को हाथ न लगाने दें।


👉 उसके द्वारा धूले हुए बर्तनों को इस्तेमाल करने से पहले दोबारा से जरूर धो ले ं।

Comments


  • WhatsApp-icon
  • Wix Facebook page
  • Wix Twitter page
  • Wix Google+ page
Copyright Information
© copyrights reserved to "dainik desh ki dharti"
bottom of page