top of page

जैन सन्त सुकन मुनि व अमृतमुनि सहित ससंघ 24 जून को भीलवाड़ा में


ree

ब्यावर ।श्री वर्धमान स्थानकवासी परम्परा श्रमण संघ के प्रवर्तक मरुधरा भूषण शासन गौरव सुकन मुनि व तपस्वी रत्न ज्योतिष सम्राट

जैन सन्त सुकन मुनि व अमृतमुनि सहित ससंघ 24 जून को भीलवाड़ाउपप्रवर्तक श्री अमृत मुनि जी म सा आदि ठाणा 10 सहित उनके सहयोगी सन्तो का आगामी वर्षावास कपड़ा नगरी भीलवाड़ा में होगा। इस आशय की जानकारी मरुधर केसरी पावन धाम जैतारण के महामंत्री माणकराज डागा व मुक्ता मिश्री के प्रमख पारसमल लोढा राजू भाई ओस्तवाल ने यह जानकारी देते हुए ये सभी प्रमुख जैन सन्तो का भीलवाडा शहर में 24जून को पहुंच जाएंगे। भीलवाड़ा के उपनगरों में प्रभु महावीर, मरुधर केसरी मिश्रीमल जी महाराज व रूपमुनि जी महाराज के पावन संदेशों का अलख जगाते हुए आगामी 30 जून को वर्षाकालीन चातुर्मास हेतु अहिंसा भवन शास्त्री नगर में भव्य मंगल प्रवेश करेंगे। जैन संत के भक्त प्रकाश जैन ने बताया की 30 जून को मंगल प्रवेश के मौके पर नगर के श्रावक व श्राविकाएँ इस कार्यक्रम में शिरकत करेंगे वहीं मंगल प्रवेश के दौरान सोशल डिस्टेंसिग का विशेष ध्यान रखा जाएगा ।

भीलवाड़ा संघ के अध्यक्ष अशोक पोखरणा मंत्री रिखबचंद पीपाड़ा के अनुसार संघ की विनंती को मान देते हुए जैन धर्म के इन वरिष्ठ सन्तो के चातुर्मास स्वीकृति से सम्पूर्ण जैन समाज भीलवाड़ा में खुशी की लहर दौड़ गई है।

प्रकाश जैन

ब्यावर

Comments


  • WhatsApp-icon
  • Wix Facebook page
  • Wix Twitter page
  • Wix Google+ page
Copyright Information
© copyrights reserved to "dainik desh ki dharti"
bottom of page