101190/- रूपये की जुआ राशि सहित 08 गिरफ्तार
- anwar hassan

- May 12, 2020
- 1 min read

बारां 11 मई। जिला पुलिस अधीक्षक डॉ0 रवि ने बताया कि जिले में अबैध जुआ सट्टा शराब के विरुद्ध चलाए गये अभियान के तहत विजय स्वर्णकार, अति0 पुलिस अधीक्षक बारां के निर्देषानुसार ओमेन्द्र सिंह, वृताधिकारी छबड़ा के सुपरवीजन में कल 10 मई को रामावतार शर्मा थानाधिकारी थाना छीपाबडौद ने मय जाप्ता कानि0 फरमान, आषूराम, सौरभ, मय जीप सरकारी चालक कानि0 विक्रम के छीपाबडौद कस्बा से मुल्जिम. त्रिवेद उर्फ गोलू पुत्र गिर्राज प्रसाद जाति महाजन उम्र 30 साल, हेमन्त पुत्र रामप्रताप जाति महाजन उम्र 32 सााल,. यदुनंदन पुत्र निरंजन गुप्ता जाति महाजन उम्र 40 साल, अजय कुमार पुत्र भगवान महाजन उम्र 38 साल, शुभम कुमार पुत्र नरेन्द्र जाति महाजन उम्र 24 साल, रवि कुमाार पुत्र कैलाष जाति महाजन उम्र 40 साल, धर्मेन्द्र पुत्र मुकुट बिहारी जाति महाजन उम्र 34 साल, चैतन पुत्र गिर्राज जाति महाजन उम्र 26 साल निवासीगण छीपाबडौद जिला बारां को सार्वजनिक स्थान पर जुआ खेलते हुए मय जुआ राषि 101190/- रूपये के गिरफ्तार कर थाना छीपाबडौद पर प्रकरण दर्ज किया गया है।























































































Comments