
विशेष श्रेणी के ऑनलाइन सर्वे फार्म की अंतिम तिथि बढ़ाने की माँग
- Rajesh Jain
- May 30, 2020
- 1 min read
कोटा,30 मई। राजस्थान सरकार द्वारा विशेष श्रेणी के लिए चलाई जा रही योजना के लिए ऑनलाइन सर्वे के रजिस्ट्रेशन की अतिंम तिथि को 31 मई से बढ़ाकर 7 दिवस और बढ़ाने की मांग को लेकर कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल ने निगम उपायुक्त राजपाल से मुलाकात की।
कांग्रेस प्रतिनिधि मंडल ने बताया कि विशेष श्रेणी के लोगो को अस्थायी रूप से खाद्य सुरक्षा मिल सके इसके लिए कांग्रेस जान द्वारा ऐसी पात्रता रखने वाले परिवारों का निरन्तर सर्वे के लिए ऑनलाइन फॉर्म भरवाए जा रहे है लेकिन तकनीकी समस्या के कारण काफी समस्याएं आ रही है। इसीलिए ऑनलाइन सर्वे की अंतिम तिथि को बढ़ाया जाना जाहिए ताकि सभी पात्र परिवार सर्वे में अपना रजिस्ट्रेशन करा सके। उपायुक्त राजपाल ने आश्वस्त किया कि इसके लिए जिला कलेक्टर के माध्यम से इसक अंतिम तिथि को 31 मई से 7 दिवस और आगे बढ़ाने का प्रयास किया जाएगा
*कांग्रेस प्रतिनिधि मण्डल में मुख्य रूप से कांग्रेस विधि महामंत्री बीटा स्वामी, युवक कांग्रेस के प्रदेश सचिव यश मालवीय,कच्ची बस्ती संघर्ष समिति के संयोजक विनोद शर्मा शामिल रहे।























































































Comments