कुएं में युवक-युवती की लाश मिलने से सनसनी
- anwar hassan

- May 13, 2020
- 1 min read

टोंक, 12 मई (हि.स.)। जिले के नगरफोर्ट क्षेत्र के मुकुंदपुरा गांव में एक युवक-युवती की लाश कुएं में मिलने से सनसनी फैल गई। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर दोनों के शव अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सुपुर्द कर दिए। मामला प्रेम प्रसंग का बताया जा रहा है। जानकारी के अनुसार जिले के नगरफोर्ट थाना क्षेत्र के मुकुंदपुरा गांव में देवी किशन गुर्जर का पुत्र दिलकुश उर्फ दिलबाग उर्फ संजय 22 वर्ष व पप्पू गुर्जर की पुत्री करीना 16 वर्ष सोमवार की शाम से घर से गायब थे, जिन्हें दोनों के परिजनों से सरगर्मी से तलाश कर रहे थे। मंगलवार दोपहर तलाशते हुए पप्पू गुर्जर के कुएं पर पहुंचे तो कुएं के पास दोनों की चप्पले मिली। दोनों के शव कुएं में होने की आशंका के चलते पुलिस को सूचना दी और कुएं का पानी निकालना शुरु किया। सूचना मिलते ही थाना प्रभारी सलीम खान दल बल के मोके पर पहुंचे और दोनों के शव कुएं से निकालवाएं तो एक-दूसरे के पैर एक-दूसरे से रस्सी से बंंधे हुए मिले। मामले की गंभीरता को देखते हुए थानाधिकारी ने मामले की सूचना उच्चाधिकारियों को दी। इस पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विपिन शर्मा, उप पुलिस अधीक्षक कालूराम वर्मा भी एफएसएल टीम के साथ मौके पर पहुंच गए और जांच शुरु की। प्रथमदृष्टया मामला प्रेम प्रसंग के चलते सामूहिक आत्महत्या का लग रहा है।























































































Comments