प्रदेश में एक माह में दो हजार करोड़ से अधिक का ब्याज मुक्त फसली ऋण का हुआ वितरण
- anwar hassan

- May 18, 2020
- 1 min read

जयपुर, 17 मई (हि.स.)। प्रदेश में 16 अप्रेल से शुरू हुए खरीफ फसली ऋण वितरण से एक माह में 2 हजार 198 करोड़ रुपये का ब्याज मुक्त फसली ऋण वितरण का हुआ है। इससे 7 लाख 24 हजार 684 किसानों को लाभ मिल चुका है। सहकारिता मंत्री उदय लाल आंजना ने ये जानकारी देते हुए बताया कि 25 लाख किसानों को वर्ष 2020-21 में 16 हजार करोड़ रुपये का ब्याज मुक्त अल्पकालीन फसली ऋण का वितरण किया जायेगा। आंजना ने बताया कि 10 हजार करोड़ रुपये खरीफ सीजन में तथा 6 हजार करोड़ रुपये रबी सीजन में वितरित किया जायेगा। उन्होंने बताया कि इस वर्ष किसानों को खरीफ फसली ऋण के तहत 25 प्रतिशत तक फसली ऋण बढ़ाकर दिया जा रहा हैं। उन्होंने बताया कि इस वर्ष भी तीन लाख नए किसानों को फसली ऋण से जोड़ा जाएगा। सहकारिता मंत्री ने बताया कि केन्द्रीय सहकारी बैंकों द्वारा अल्पकालीन फसली ऋण खरीफ सीजन में 31 अगस्त तक वितरण होगा। रबी सीजन में फसली ऋण 1 सितम्बर,2020 से 31 मार्च, 2021 तक किसानों को वितरित कियाजायेगा। सहकारिता विभाग के प्रमुख शासन सचिव नरेश पाल गंगवार ने बताया कि फसली ऋण वितरण के दौरान यथासम्भव पैक्स, लैम्पस स्तर पर ही कार्य संपादित करने के निर्देश सीसीबी के प्रबंध निदेशकों को दिए गए है। इसी प्रकार सभी पैक्स, लैम्पस को यह सुनिश्चित करने को कहा है कि बैंक शाखाओं एवं पैक्स, लैम्पस में दो गज दूरी की पालना की जाए। फसली ऋण वितरण में कम परिणाम देने वाले जिलों के संबंधित अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।























































































Comments