दिनदहाड़े केस वेन से 22 लाख लूटे
- pradeep jain

- Jun 1, 2020
- 1 min read

देश में सोमवार (01-06-2020) से अनलॉक-1 लागू हो गया है। लेकिन देश के चरणबद्ध तरीके से अनलॉक होने के बाद पहले ही दिन उत्तर प्रदेश में दिनदहाड़े लूटपाट की बड़ी वारदात हुई है। घटना अलीगढ़ के समद रोड की है। मिली जानकारी के मुताबिक यहां लुटेरों ने बिल्कुल फिल्मी स्टाइल में इस अपराध को अंजाम दिया है।
दरअसल आम दिनों की तरह सोमवार को भी एलआईसी के कैशवैन के जरिए यहां लाखों रुपए कार्यालय में लाए गए थे। कैशवैन अभी कार्यालय के बाहर ही खड़ी थी। इस दौरान वैन के साथ आए कैशमैन रजत शर्मा ने वैन में रखे पैसों से भरे बैग को कार्यालय के अंदर ले जाने की कोशिश की तो यहां अपराधियों ने उनपर हमला बोल दिया।
तमंचे के बट से पहले रजत शर्मा पर हमला किया गया और अचानक हुए हमले से वो चौक गए। इस दौरान एक बदमाश ने उनके हाथ से रुपयों से भरा बैग छीन लिया और मोटरसाइकिल से भागने लगा। रजत शर्मा ने हिम्मत दिखाते हुए लुटेरों का पीछा किया औऱ फायरिंग भी की। लेकिन इसपर लुटेरों ने ताबड़तोड़ कई फायरिंग कर दी। कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस फायरिंग में 4 लोग जख्मी हो गए हैं।
बीच सड़क पर फायरिंग करने और लूटपाट मचाने की इस घटना की सूचना मिलते ही यहां पुलिस-प्रशासन के हाथ-पांव फूल गए। मामले की गंभीरता को समझते हुए खुद एसएसपी मुनि राज दल-बल के साथ मौकै पर पहुंच गए और उन्होंने मौका-ए-वारदात का जायजा भी लिया।























































































Comments