भारत कठिन घड़ी में मानवता के साथ खड़ा है मोदी का बुद्ध पूर्णिमा पर संदेश
- pradeep jain

- May 7, 2020
- 1 min read

नई दिल्ली।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को बुद्ध पूर्णिमा के मौके पर देशवासियों के साथ कोरोना वॉरियर्स को संबोधित किया। उन्होंने बुद्ध पूर्णिमा की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि भारत इस कठिन घड़ी मे मानवता के साथ खड़ा है। उन्होंने कहा कि मानवता की सेवा इस वक्त सबसे बड़ी सेवा है। भगवान बुद्ध की यह सीख आज भी प्रासंगिक है। पीएम ने कोरोना वॉरियर्स से कहा कि यह संकट की घड़ी सहायता करने के लिए है। जितना भी संभव हो मदद के लिए हाथ बढ़ाएं। सभी को सेवा भाव से काम करने की जरूरत है।
मोदी ने कहा, "आज हम कठिन परिस्थिति से निकलने के लिए जुटे हैं। मोदी ने कहा कि हमें इस वक्त दूसरों की रक्षा करनी है। अपने साथ अपने परिवारवालों को बचाना है। कई लोग मानवता की सेवा में जुटे हैं। हमें मानवता को इस कठिन समय से बाहर निकालना होगा।"























































































Comments