top of page

गांवो में पानी की किल्लत, बीडीओ ने करवाई व्यवस्था


ree

बारां 17 मई। शाहाबाद ब्लॉक के कमलखेड़ा(लालकाकरी), बासखेड़ा (गूगल), लेदरा, बसेली, सड़ गोयरा, सूखा सेमली, सेमरा, रानीपुरादेवरी गांव के लोगो पीने के पानी की समस्या से जूझना पड़ रहा था। गर्मी के मौसम में इन गांवों में पीने के पानी की दिक्कत हो रही थी। इसको लेकर जाग्रत महिला संगठन की महिला कार्यकर्ताओं ने भी विकास अधिकारी शाहाबाद को अवगत करवाकर इन गांवों में पीने के पानी की व्यवस्था करवाने की मांग की थी। इन गांवों के सहरिया समुदाय के लोगो ने बताया था कि गर्मी के मौसम पीने की दिक्कत हो रही थी। इस सम्बंध में विकास अधिकारी छुट्टनलाल मीणा ने कहा कि इन गांवों में पानी का टेंकर व निजी ट्यूबवेल को अधिग्रहण कर पेयजल की व्यवस्था करवा दी है। इनका भुगतान जलदाय विभाग द्वारा नियमानुसार करवाया जावेगा। वही जिन गांवों में पानी की दिक्कत की समस्या आ रही है। उन गांवों में भी एक दो दिन में व्यवस्था करवा दी जावेगी। गर्मी के मौसम को देखते हुये गांवो को चिन्हित कर हर संभव पीने के पानी की व्यवस्था की जावेगी।

Comments


  • WhatsApp-icon
  • Wix Facebook page
  • Wix Twitter page
  • Wix Google+ page
Copyright Information
© copyrights reserved to "dainik desh ki dharti"
bottom of page