सिपाही पर युवती ने दुष्कर्म का दर्ज कराया मुकदमा
- pradeep jain

- May 21, 2020
- 2 min read

कानपुर, 21 मई । कोरोना की जंग में इन दिनों हजारों ऐसी घटनाएं सामने आ रही हैं, जिसमें पुलिस कर्मी कोरोना योद्धा बनकर मानवता भरे कार्य कर जनता के दिल में जगह बनाने में सफल हो रहे हैं। तो वहीं दूसरी तरफ कानपुर में एक सिपाही ने ऐसी शर्मसार करतूत कर दी कि पुलिस महकमा सख्त कार्रवाई करने को मजबूर हो गया। हुआ यूं कि झांसी में तैनात एक सिपाही कानपुर का रहने वाला है और अपने ही मकान में किराये पर रह रही युवती के साथ शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करता रहा। युवती जब गर्भवती हो गयी तो गर्भपात का दबाब बनाने लगा और रास्ते से हट जाने के लिए जान से मारने की धमकी देने लगा। इस पर गुरुवार को पीड़िता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज करते हुए आरोपी सिपाही को जेल भेज दिया गया।
थाना नवाबगंज निवासी गया प्रसाद (काल्पनिक) की पुत्री रजनी (काल्पनिक) अपनी बहन वह बहन के बेटे के साथ कल्याणपुर कला निवासी गुलाब देवी के मकान में किराए पर रहती थी। गुलाब देवी के 3 पुत्र राकेश, अमित, आनंद है। अमित झांसी में सिपाही के पद पर तैनात है। युवती ने पुलिस को बताया कि मकान मालिक और वह एक ही जाति के हैं। शादी करने की बात कहकर आरोपी सिपाही अमित उसके साथ लगातार बलात्कार करता रहा। जिस कारण वह गर्भवती हो गई। जिसकी जानकारी युवती ने आरोपी की मां गुलाब देवी अमित को दी और शादी करने की बात कही। जिसके बाद आरोपियों ने दहेज के लिए युवती से दस लाख रुपए की मांग की। मना करने पर आरोपियों ने गुमटी निवासी दो अज्ञात महिलाओं के साथ मिलकर घर से निकल जाने के साथ झूठे मुकदमे में फंसा कर जेल भेजने की धमकी दी। युवती ने कल्याणपुर थाने जाकर आरोपियों के खिलाफ तहरीर दी। जिस पर संज्ञान लेते हुए पुलिस ने आरोपी सिपाही अमित, मां गुलाब देवी भाई आनंद पर गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है और अमित को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
इलाहाबाद में तय हो चुकी है शादी
पीड़ित युवती के मुताबिक सिपाही अपने घर में किराए पर कमरा दिया था जिसके बाद उसका शारीरिक शोषण करता था। आरोपित सिपाही ने युवती को शादी का झांसा देकर उससे कई बार बलात्कार किया लेकिन पीड़िता जब तीन माह की गर्भ से हो गई तो पीड़िता ने आरोपी सिपाही से शादी करने के लिए कहा तो आरोपी सिपाही महिला को टालता रहा, लेकिन युवती को जब इस बात की जानकारी हुई कि आरोपी सिपाही अमित की शादी इलाहाबाद में तैनात किसी युवती से तय हो गई है तो पीड़िता ने आज कल्याणपुर थाने में आरोपी सिपाही के खिलाफ शिकायत करी।
कल्याणपुर थाना प्रभारी का कहना है कि पीड़िता ने अमित नाम के सिपाही जो कि कल्याणपुर कला का निवासी है व झांसी पुलिस लाइन में तैनात सिपाही जो कि किसी पूर्व मंत्री का गनर है उसको युवती की शिकायत में बलात्कार के आरोप में गिरफ्तार कर मेडिकल करा कर जेल भेज दिया गया है।
पुलिस अधीक्षक पश्चिमी डा. अनिल कुमार ने बताया कि युवती ने अपने साथ शादी करने का झांसा देकर कई बार बलात्कार और गर्भवती करने की तहरीर दी है। युवती की तहरीर पर उचित कार्यवाही कर आरोपी सिपाही के खिलाफ अभियोग पंजीकृत कर जेल भेज दिया गया है।























































































Comments