बहला फुसलाकर खोटा काम किया मामला दर्ज
- pradeep jain

- May 26, 2020
- 1 min read

बीकानेर। बीछवाल थानान्तर्गत बजरंग धोरा के पास एक लड़की को बहला-फुसलाकर ले जाने और उसके साथ खोटा काम करने का मामला प्रकाश में आया है। जानकारी के अनुसार लड़की के पिता ने हाजिर थाना होकर रिपोर्ट दर्ज करवाई है कि उसकी पुत्री के साथ कोलायत तहसील के खारी चारणान निवासी राकेश नायक पुत्र मांगीलाल नायक ने खोटा काम किया है। अभियुक्त उसे 24 मई को बहला फुसलाकर ले गया था, जानकारी मिलने पर मुस्तगीस लड़की के पिता ने थानाधिकारी के समक्ष उपस्थित होकर मामला दर्ज करवाया है। मामले की अनुसंधान थानाधिकारी स्वयं कर रहे हैं।























































































Comments