टोंक में महिला का दिखा दुर्गा रूप
- anwar hassan

- Jul 24, 2020
- 1 min read

अक्सर आपने मनचलों की बीच सड़क पर पिटाई करते हुए महिलाओं को या युवतियों को देखा होगा। लेकिन, शायद ही आपने सुना हुआ या देखा हो कि एक अधेड़ महिला ने एक दुकानदार की पिटाई की हो। लेकिन टोंक में एक महिला ने एक दुकानदार की जमकर पिटाई की है। इतना ही नहीं महिला के साथ कुछ युवक भी थे, जो दुकानदार की जमकर धुनाई की।
दरअसल टोंक में एक महिला और कुछ युवकों द्वारा दुकानदार की जबरदस्त पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। बताया जा रहा है कि यह वीडियो टोंक जिले के देवली शहर में स्थित विश्वकर्मा फर्नीचर की दुकान का है। जहां बजाज फाइनेंस से जुड़े कार्मिकों द्वारा मोबाइल की दो किस्त राशि ज्यादा ऐंठने से नाराज महिला और कुछ युवक दुकान पर पहुंच गए। उन्होंने दुकानदार की जमकर धुनाई कर दी।























































































Comments