विश्व पर्यावरण दिवस पर सेल्फी विद ट्री प्रतियोगिता का आयोजन l
- Desh Ki Dharti

- Jun 5, 2020
- 1 min read

कोटा.विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर लॉयंस क्लब कोटा टेक्नो की ओर से सेल्फी विद् ट्री प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें बच्चों ने अपने घर पर ही पौधा लगाकर उसके साथ सेल्फी ली। लॉयंस क्लब कोटा टेक्नों के अध्यक्ष भुवनेश गुप्ता व सचिव निधि गुप्ता ने बताया कि दो वर्गों में आयोजित प्रतियोगिता में बच्चों ने पर्यावरण को बचाने के लिए पौधे लगाने का संकल्प लिया।
नन्हें बच्चों ने भी नन्हें पौधे लगाकर अपने संकल्प को दौहराया। इस प्रतियोगिता में बच्चों ने एक से बढ़कर एक सेल्फी पौधों के साथ ली। डॉ. प्रियंका सैनी, तोशी गुप्ता, कविता परिहार ने निर्णायक की भूमिका निभाई वहीं संयोजक करते हुए प्रतियोगिता का मापदंड पौधा रोपते हुए वीडियो व सेल्फी को देखा।
आगामी समय में प्रथम, द्वितीय व तृतीय प्रतिभागियों को परिणाम घोषित कर पुरस्कृत किया जाएगा।























































































Comments