प्रशासनिक अधिकारियों के ग्रुप में अश्लील पोस्ट
- anwar hassan

- May 18, 2020
- 1 min read

अजमेर,17 मई(हि.स.)। प्रशासनिक अधिकारियों के बीच कोरोना की सूचनाओं के आदान प्रदान के लिए बनाये गए वाट्सएप ग्रुप में अश्लील पोस्ट डाले जाने से जिला प्रशासन में खलबली मच गयी। इस वाट्सएप ग्रुप में महिला आईएएस, आरएएस अधिकारी सहित चिकित्सक व अन्य प्रशासनिक अधिकारी भी सदस्य हैं। बताया जा रहा है कि यह अश्लील फोटो जि़ला कलेक्टर के निजी सहायक ने पोस्ट किए। यह निजी सहायक ही जिला प्रशासन की सूचनाओं को ग्रुप में पोस्ट करता था ताकि कोरोना से जुड़े सभी अधिकारियों को जानकारी मिले सके। ्र सूत्रों जानकारी के अनुसार 16 मई को जब वाट्सएप ग्रुप में अश्लील फोटो पोस्ट किए गए तो सबसे पहले जिला पुलिस अधीक्षक कुंवर राष्ट्रीप ने नाराजगी जताते हुए टिप्पणी की थी, जिसपर अन्य एक महिला आईएएस ने भी इस तरह के कृत्य पर ऐतराज जताया। इस पोस्ट के बाद कई अधिकारी वाट्सएप ग्रुप से हट भी गए । वहीं इस ग्रुप के कुछ सदस्यों ने अश्लील फोटो वाला स्क्रीनशॉट ले लिया। अब यही स्क्रीन शॉट मीडिया कर्मियों के पास भेजा गया है। इस संबंध में पुलिस अधीक्षक कुंवर राष्ट्रीप ने कहा कि अश्लील पोस्ट को लेकर जांच करवाई जाएगी। उन्होंने कहा कि यह मामला बहुत गंभीर है। फिलहाल इस पर ज्यादा टिप्पणी नहीं की जा सकती है।























































































Comments