छोटे तालाब के पानी आवक क्षेत्र में बढ़ रहे हैं अतिक्रमण
- anwar hassan

- May 24, 2020
- 1 min read

शिवाड़ 23 मई। ग्राम शिवाड के छोटे तालाब मे पानी आवक क्षैत्र व पानी पेटा भूमि मे ग्राम पंचायत व राजस्व विभाग अधिकारियो की अनदेखी के चलते कुछ व्यक्तियो द्वारा बाड़े बनाकर अतिक्रमण कर लिए हैं और लगातार अतिक्रमण करना जारी है। राजस्थान उच्च न्यायालय द्वारा बांध, तालाब, नदी, नालो नदियो के पानी के आवक क्षेत्र के जल के आने के मार्ग मे अवरोध हटाकर पानी का मार्ग खुला रखने के निर्देश दिये गये हैं। राज्य सरकार भी पानी पानी संकट का ध्यान मे रखते हुए जगह जगह नरेगा रोजगार गारन्टी के द्वारा तालाबो नदियो बावडियो, जलाशय स्थलो की खुदाई करवा रही है। पूर्व सरपंच प्रेमप्रकाश शर्मा, गीता शर्मा, ने छोटे तालाब के सौन्दर्यकरण के लिए तालाब पाल पर बिजली के पौल लगाकर लाईटे लगवाई, नहाने के पक्के घाटो की मरम्मत कर पक्की पाल का नया निर्माण किया गया एवं तालाब पर पुलिया का निर्माण किया। परन्तु वर्तमान ग्राम पंचायत प्रशासन व राजस्व विभाग की लापरवाही के कारण तालाब के पानी आवक क्षैत्र व तालाब पाल पर अंग्रेजी बबूलो का होना, उनकी कटाई नही होना, अतिक्रमण करने वालो के खिलाफ कोई सख्त कार्यवाही नही करने के कारण तालाब पानी आवक क्षेत्र पानी पेटा भूमि पर बबूलो की आड मे अतिक्रमण बढ़ रहे है।























































































Comments