top of page

एक और हादसा 5 प्रवासी मजदूर ट्रक पलटने से मारे गए


ree

भोपाल। लोग डाउन के चलते प्रवासी मजदूरों की दुर्घटनाओं में आज एक और बड़ा हादसा जुड़ गया जब मध्य प्रदेश के सागर जिले में महाराष्ट्र से उत्तर प्रदेश जाते हुए प्रवासी मजदूरों से भरा एक ट्रक उलझ गया इसमें 5 मजदूर मृत्यु के शिकार हो गए।

लॉकडाउन के चलते अपने अपने घरों को लौट रहे प्रवासी मजदूर हादसों का शिकार बन रहे हैं। यूपी के औरेया के बाद अब मध्य प्रदेश के सागर जिले में हुए ट्रक हादसे में 5 प्रवासी मजदूरों की मौत हो गई है। प्रवासी मजदूर एक ट्रक में बैठकर महाराष्ट्र से यूपी जा रहे थे, लेकिन सागर जिले के बांदा इलाके में ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया। जिससे ट्रक में बैठे पांच मजदूरों की मौत हो गई और कई घायल हो गए हैं। इससे पहले आज ही यूपी के औरेया में हुए एक सड़क हादसे में 24 प्रवासी मजदूरों की मौत हो गई थी।

जानकारी के अनुसार, यह हादसा सागर-छतरपुर सीमा के पास हुआ। जहां ट्रक ड्राइवर मोड़ पर तेज गति के चलते नियंत्रण खो बैठा और ट्रक पलट गया। ट्रक में बैठे सभी मजदूर महाराष्ट्र से यूपी अपने घर जा रहे थे। ट्रक में कुल 18 लोग सवार थे।

Comments


  • WhatsApp-icon
  • Wix Facebook page
  • Wix Twitter page
  • Wix Google+ page
Copyright Information
© copyrights reserved to "dainik desh ki dharti"
bottom of page