दो मोटरसाईकिलें भिड़ी, दो की मौत, एक घायल
- anwar hassan

- May 24, 2020
- 1 min read
Updated: May 24, 2020

बकानी 23 मई।बकानी भालता मार्ग पर स्थित छोटी मोटी घाटी के निकट दो मोटरसाईकिलों में आमने सामने हुई जोरदार भिड़त में तीन लोग घायल हो गये। जिनमें से दो लोगों की ईलाज के दौरान बकानी अस्पताल में मृत्यु हो गई। जबकि एक अन्य गम्भीर घायल अवस्था में झालावाड़ एस.आर.जी. अस्पताल रेफर कर दिया जहां पर उसका ईलाज चल रहा है। पुलिस थानाप्रभारी मनसीराम बिश्नोई ने जानकारी देते हुए बतायाकि सूचना मिलने पर पुलिस जाप्ते के साथ घटना स्थल पर पहुुंचे जहां पर तीन लोग रोड़ पर घायलावस्था में पड़े हुए थे। उनके पास दो मोटरसाईकिलें पड़ी हुई थी।
तीनों घायलों को ईलाज के लिए सी.एच.सी. बकानी लाया गया। जहां पर ईलाज के दौरान दो लोगों मुकेश पुत्र देवीलाल जाति ऐरवाल आयु 30 वर्ष निवासी कंवराखेड़ी पुलिस थाना सोयतकलां जिला आगर मालवा एवं प्रेमनारायण पुत्र प्रभूलाल जाति तंवर उम्र 25 साल निवासी बरखेड़ा पुलिस थाना भोजपुर जिला राजगढ़ (म.प्र.)ने दम तोड़ दिया। जबकि एक अन्य बालचन्द पुत्र गोपाल जाति तंवर निवासी लालपुरा पुलिस थाना बकानी जिला झालावाड़ के शरीर पर अधिक चोटे होने से ईलाज के लिए एस.आर.जी. अस्पताल झालावाड़ के लिए रेफर कर दिया गया। मृतकों का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिये। पुलिस ने मामला दर्जकर जांच आरंभ कर दी है।























































































Comments