झालावाड़! दो कारों की आमने-सामने टक्कर में महिला और बच्चे सहित चार की मौत, छह घायल
- anwar hassan
- Jul 21, 2020
- 2 min read

झालावाड़ 21 जुलाई। झालावाड़ से अकलेरा रोड पर अकतासा में हुई दो कारों की आमने सामने टक्कर के परिणाम स्वरूप एक महिला और एक बच्चे शहीद 4 लोगों की मौत हो गई जबकि 6 अन्य घायल हो गए, आपको बता दें कि झालरापाटन शहर से सत्तू सोनी घड़ी वालों के परिवार जन मारुति वैन में सवार होकर कामखेड़ा बालाजी मंदिर पर दर्शन करने के लिए जा रहे थे, कि अकतासा के समीप सामने से आ रही एक एक्सप्रेसो कार से उनकी टक्कर हो गई, टक्कर इतनी भीषण थी कि दोनों गाड़ियां लगभग पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई, अंदर फंसे लोगों को मौके पर मौजूद लोगों ने बड़ी मुश्किल से बाहर निकाला और झालावाड़ के एस आर जी चिकित्सालय पहुंचाया, जहां पर डॉक्टरों ने एक महिला और एक बच्चे को मृत घोषित कर दिया, लगभग 1 घंटे बाद इलाज के दौरान सोनी परिवार के कार चालक की भी मौत हो गई। एक्सप्रेसो कार के चालक की गंभीर स्थिति को देखते हुए उसको कोटा के लिए रेफर किया गया था जिसने रास्ते में दम तोड़ दिया, पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार सूरज देवी पत्नी सुरेंद्र सोनी उम्र 55 साल निवासी पीपली बाजार तथा नव्यांश पुत्र ललित सोनी उम्र 3 साल ही मौत हो गई, जबकि सोनी परिवार का कार चालक कमल सोनी तथा दूसरे वाहन का चालक जवाहर सिंह 45 पुत्र देवीलाल भील निवासी अकतासा ने भी दम तोड़ दिया, दुर्घटना में लगभग 6-7 जने घायल हैं जिनमें से चार की हालत गंभीर है, दुर्घटना की जानकारी मिलने पर झालावाड़ उपखंड अधिकारी हरविंदर कौर ढिल्लों भी मौके पर अस्पताल पहुंची तथा उन्होंने हालातों का जायजा लिया , आपको बता दें की झालरापाटन शहर के रहने वाले सत्तू सोनी घड़ी वालों का परिवार किसी बच्चे का मुंडन करवाने कामखेड़ा बालाजी जा रहा था, कि रास्ते में यह दुर्घटना घट गई, दुर्घटना में दोनों वाहन लगभग कबाड़ में तब्दील हो गए हैं, दुर्घटना के पश्चात दुर्घटना स्थल पर भारी संख्या में लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई जिन्होंने पुलिस के पहुंचने से पहले ही घायलों को गाड़ियों से निकालना शुरू कर दिया था, पुलिस ने मौके पर पहुंचकर एंबुलेंस एवं पुलिस के वाहनों द्वारा सभी घायलों को झालावाड़ के राजकीय अस्पताल पहुंचाया, राजकीय अस्पताल में मृत घोषित किए गए महिला, बच्चे और ड्राइवर के शव को अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है, जिनकी कोरोना जांच करवाई जाएगी तथा रिपोर्ट आने के पश्चात पोस्टमार्टम किया जाएगा।
Comments