झालावाड़: ट्रैक्टर और बाइक की भिड़ंत में दो लोगों की मौत
- Rajesh Jain
- Jun 8, 2020
- 1 min read

प्रतीकात्मक फोटो
झालावाड, 8 जून । जिले के घाटोली थाना इलाके में रविवार देर रात को ट्रैक्टर और बाइक की भिड़ंत हो गई। इस हादसे में बाइक सवार दो लोग गम्भीर रुप से घायल हो गए। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया। जहां कुछ देर बाद ही दोनों की इलाज के दौरान मौत हो गई। सोमवार सुबह अस्पताल की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों के शवों को पोस्टमार्टम कर परिजनों के हवाले कर दिया गया। वहीं इस हादसे के बाद ट्रैक्टर चालक मौक से भाग छुटा। फिलहाल पुलिस माामले की जांच पडताल कर रही है।
पुलिस के अनुसार हादसा थाना इलाके में स्थित मनोहर थाना रोड के ल्हास की छोटी पुलिया के रात 11 बजे हुआ था। जहां सरेडी गांव निवासी बाइक सवार मोहनलाल और छीतरलाल बाइक से घर की तरफ लौट रहे थे। इस दौरान सामने से आ रहे ट्रैक्टर से भिडे। इससे वह दोनों गम्भीर रुप से घायल हो गए। सूचना मिलने पर घाटोली थाना पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों घायलों को स्थानीय अस्पताल में भर्ती करवाया। जहां देर इलाज के दौरान दोनों की मौत हो गई। हादसे की सूचना मिलने पर दोनों मृतको के घर में कोहराम मच गया।























































































Comments