सुनेल में मिला कोरोना पॉजिटिव ,प्रशासन आया हरकत में
- pradeep jain

- May 20, 2020
- 1 min read

सुनेल 20 मई।
झालावाड़ जिले में कोरोनावायरस के 36 सैंपल लिए गए थे जिसमें से एक सिंपल में सुनेल निवासी कोरोनावायरस पॉजिटिव पाया गया कस्बे में कोरोनावायरस पाया जाने के बाद खलबली मच गई स्वास्थ्य विभाग के द्वारा कोरोना पॉजिटिव के घर जाकर संक्रमित व्यक्ति को क्वॉरेंटाइन सेंटर में भेजा जा रहा है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार कोरोना पोजिटिव उम्र 58 वर्ष निवासी ड्रीम सिटी कॉलोनी सुनेल का रहने वाला है। यह शख्स 14 मई 2020 को आया था इंदौर से सुनेल होम आइसोलेशन में थे। शख्स और उसकी पत्नी काकल सीएचसी सुनेल में लिया था इसका सैंपल।























































































Comments